गौ माताओं की सेवा कर मनाया जन्मदिन
गौ माताओं की सेवा कर मनाया जन्मदिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज झुंझुनूं द्वारा संस्था संरक्षक वीर डॉ एसएन शुक्ला साहब एवं उनकी पौत्री भव्या शुक्ला के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर नन्दी गौशाला झुन्झनू में गोवंश को गुड़ खिलाया गया व जन्मदिवस की खुशी के मौक़े पर केक काटकर, माला व दुपट्टा पहनाया, व उपस्थित समस्त महावीर परिवार के वीर वीराओं ने दिर्घायु की मंगलमय कामना कर बधाईयां व शुभकामनाएं प्रेषित की, व अल्पाहार कराया गया।
कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एसएन शुक्ला, डॉ एसके भार्गव, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रमेश चंद्र शर्मा, सूमेरसिंह कर्णावत, प्रदीप शुक्ला, मुबारक अली पहाड़ियांन, फईम सिद्दीकी, अनुपम शर्मा, लाला टेलर, विकास शुक्ला, विवेक शुक्ला, प्रखर शुक्ला, जयवर्धन शुक्ला, मनिषा शुक्ला, भव्या शुक्ला, काफी संख्या में गणमान्य जन एवं वीर वीराए उपस्थित हुए।