नीमकाथाना में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस:वन स्काउट गाइड ने निकाली जागरूकता रैली, रेलवे स्टेशन पर पिलाया पानी
नीमकाथाना में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस:वन स्काउट गाइड ने निकाली जागरूकता रैली, रेलवे स्टेशन पर पिलाया पानी

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न जगहों पर वन विभाग ने पौधे लगाए साथ ही स्काउट गाइड ने जागरूकता रैली निकाली। प्रशासन-पुलिस विभाग के साथ समाजसेवियों, संगठन, निजी प्रतिष्ठानों द्वारा पौधरोपण किया गया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना और नगर परिषद नीमकाथाना के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम शहर के जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ पर मनाया गया।
कार्यक्रम में चित्रकला डांस जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की ओर से रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर जल सेवा शिविर 17 मई से चल रहा है। शिविर में पर्यावरण दिवस का आयोजन राधेश्याम शर्मा जल सेवा शिविर प्रभारी अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। जिसमें जल सेवा देने वाले स्काउट्स गाइड रोवर रेंजर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता ओर पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
पिता की ग्यारहवीं और पर्यावरण दिवस पर अवसर पर किया 111 पौधे वितरण किए
सिरोही कस्बे की ढाणी सामोता निवासी जन हितैषी संस्था के सदस्य फौजी रणवीर सिंह, मुकेश सामोता ने अपने स्वर्गीय पिता प्रभातीलाल सामोता के ग्यारहवीं के अवसर पर महिला और पुरुषों को एक एक पेड़ वितरण किए। साथ ही घर उनकी याद में पौधारोपण भी किया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान शेरसिंह, दिलीप कुमार तिवाड़ी, कैलाश चंद्र शर्मा, राजेश कुमार बायला, शिवपाल गोठवाल, राजेंद्र यादव, बसंती लाल सैनी, राजेश खोखर, शिम्भु दयाल सैनी,संजू कौसिक, अरुणा शर्मा, सुमन देवी, शंकर लाल, पिंकी शर्मा, अंजु सिंगल, सन्नी गोयल, पूजा सैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।