एस एन विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर समापन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित
एस एन विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर समापन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : स्थानीय एस.एन.विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन एवं बोर्ड कक्षाओं में अव्वल रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुकुंदगढ़ के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत चेतन नाथ महाराज के परम शिष्य सुंदरनाथ महाराज रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय हास्य एवं व्यंग्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी, कैलाश चोटिया, दीपचंद पंवार, पार्षद जयंती बिल, श्रीकांत मुरारका रहे । कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । प्रधानाचार्य नवीन शर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में बताते हुए कड़ी मेहनत एवं लगन से अव्वल रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सुंदरनाथ की गरिमामई उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पहार से सम्मानित किया। सुंदरनाथ के कर कमलों द्वारा किंडरगार्टन कक्षा कक्षों में हुए नवीनीकरण का रिबन काट कर उद्घाटन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में सुंदरनाथ महाराज, हरीश हिन्दुस्तानी, श्रीकांत मोरारका, कैलाश चोटिया, जयंती बिल रहे । बच्चों के द्वारा ताईकवांडो, योग, गायन, नृत्य, इंग्लिश स्पोकन, कुकिंग, कढ़ाई, बुनाई तथा मेहंदी इत्यादि का शानदार प्रदर्शन किया गया। योग मेंटोर गोस्वामी मदनपुरी, नृत्य मेंटोर जे पी सैनी, संगीत मेंटोर आमिर खान, कम्प्यूटर मेंटोर प्रेमचंद सैनी, डिजिटल क्लासेज मेंटोर नरेश कुमार जांगिड़, ताईकवांडो एवं कराटे मेंटोर किशोरी लाल शर्मा , कुकिंग, सिलाई, बुनाई, मेंटोर शशि सोनी, इंग्लिश स्पोकन मेंटोर योगिता जांगिड़ मेहंदी मेंटोर सुलोचना सैनी को पुष्पहार एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था उपप्राचार्या सुलोचना सैनी ने सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन हिंदी व्याख्याता सुमन राठौड़ ने किया।