[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू एव शेर सिंह धाभाई डूंडलोद के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साखू जोहड़ में दानवीर मार्ग डूंडलोद सांखू सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम राजकुमार टेलर उप प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुडवा श्रीराम भडीया वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कसवाली मुकेश कुमार रोलन व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलारां इकबाल खान वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ी राडान मांगीलाल गुर्जर प्रधानाध्यापक गुर्जरों की ढाणी बलारां के अतिथय में किया गया पर्यावरण के प्रति आदतों में बदलाव की शपथ भी दिलाई गई इस अवसर पर सुखराम जाखड़ उर्फ काका रामजीलाल जांगिड़ डूंडलोद आबिद हुसैन विस्ता चिल्ड्रन एकेडमी चूड़ी मियां गुलजारीलाल सैनी लूणकरण सैनी कुलदीप मीना पूरणमल माहिच मुकेश कुमार जाखड़ श्याम विद्या निकेतन डूंडलोद विनोद कुमार जाखड़ सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा रोनित कुमार जाखड़ जगरूप सिंह जाखड़ महिपाल जाखड़ सुमित जाखड़ भाविक जाखड़ कनिका जाखड़ अक्षी जाखड़ प्रियांशु जाखड़ मोनिका मिल सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे सभी ने पेड़ पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी लेने की शपथ ली आगामी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लियाकार्यक्रम के अंत में वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया ध्यान रहे वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ द्वारा अब तक 165000 से अधिक पेड़ पौधे लगाए जा चुके हैं इस वर्षा ऋतु में 40000 पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है सभी पौधे नि शुल्क वितरित किए जाएंगे आमजन से निवेदन है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए पर्यावरण को बचाएं

Related Articles