[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के देवेश जोशी की नीट में फर्स्ट रैंक:कहा- सफलता के लिए कंसिस्टेंसी आवश्यक, गुरुकृपा के सौरभ व श्याम की भी ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के देवेश जोशी की नीट में फर्स्ट रैंक:कहा- सफलता के लिए कंसिस्टेंसी आवश्यक, गुरुकृपा के सौरभ व श्याम की भी ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक

सीकर के देवेश जोशी की नीट में फर्स्ट रैंक:कहा- सफलता के लिए कंसिस्टेंसी आवश्यक, गुरुकृपा के सौरभ व श्याम की भी ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक

सीकर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET-2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें प्रिंस एकेडमी, सीकर के स्टूडेंट देवेश जोशी ने 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इण्डिया में फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं गुरुकृपा एकेडमी (GCI) के सौरव कुमार व श्याम झंवर ने भी 1st रैंक है हासिल की है।

देवेश का कहना है कि बड़ी सफलता के लिए कंसिस्टेंसी आवश्यक है।
देवेश का कहना है कि बड़ी सफलता के लिए कंसिस्टेंसी आवश्यक है।

देवेश जोशी टोडाभीम (करौली) का रहने वाला है और पिछले कई सालों से परिवार सहित जयपुर शहर में रह रहा है। देवेश के पिता लोकेश जोशी जयपुर शहर में विद्युत विभाग में कर्मचारी है जबकि माता मंजू शर्मा हाउसवाइफ है। देवेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा केशवप्रसाद जोशी एवं पीसीपी प्रिंस की फैकल्टी टीम को दिया है। देवेश ने पीसीपी, प्रिंस सीकर के छात्रावास में रहकर पढ़ाई की।

देवेश का कहना है कि बड़ी सफलता के लिए कंसिस्टेंसी आवश्यक है। देवेश ने रोजाना 6 से 8 घण्टे स्टडी की। पूरी तैयारी के दौरान वह मोबाइल एवं सोशल मीडिया से पूर्णतया दूर रहा।नीट-2024 में ऑल इण्डिया फर्स्ट रैंक हासिल करने पर पीसीपी, प्रिंस में जश्न का माहौल रहा। प्रिंस में शानदार आतिशबाजी की गई। वहीं गुरुकृपा में भी जश्न मनाया जा रहा है।

गुरुकृपा के होनहार स्टूडेंट्स।
गुरुकृपा के होनहार स्टूडेंट्स।

गुरुकृपा के स्टूडेंट हरियाणा के भिवानी जिले के कुरल बॉस के रहने वाले सौरव ने नीट 2024 में 720 में से 720 अंक प्राप्त किए है। सौरव के पापा देवेंद्र कुमार पेशे से वकील है और माता गृहिणी है। सौरव ने सीकर में अपनी दादी के साथ रहकर तैयारी की थी। सौरव ने रोजाना 7 से 8 घंटे पढाई कर यह मुकाम हासिल किया है।सौरव ने बताया कि वह आगे चलकर सर्जन बनना चाहता है। सौरव ने यह सफलता 12वीं फाउंडेशन के साथ हासिल की है।

गुरुकृपा के स्टूडेंट बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील के रहने वाले श्याम झंवर ने भी नीट 2024 में 720 में से 720 अंक प्राप्त किये हैं। श्याम के पापा बिजनेसमैन है और मां हाउसवाइफ है। श्याम ने गुरुकृपा के हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी की थी। श्याम रोजाना 7 से 8 घण्टे पढ़ाई करता था। श्याम ने यह सफलता 12वीं फाउंडेशन के साथ प्राप्त की है। श्याम ने बताया कि वह आगे चलकर सर्जन बनना चाहता है।

फर्स्ट रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हरियाणा के झज्झर जिले के रहने वाले कृष ने नीट 2024 में 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं। कृष के पापा धर्मेंद्र पेशे से दुकानदार है और माता गृहिणी है। कृष ने सीकर में गुरुकृपा के हॉस्टल में रहकर तैयारी की थी। कृष ने नियमित 7 से 8 घंटे की पढाई करके यह मुकाम हासिल किया है। कृष ने बताया कि वह आगे चलकर न्यूरोसर्जन बनना चाहता है।

सीएलसी के होनहार स्टूडेंट्स।
सीएलसी के होनहार स्टूडेंट्स।

सीएलसी के 6 छात्रों ने 720 में से 715 अंक प्राप्त करते हुए सीएलसी की श्रेष्ठता को साबित किया है। सीएलसी के निदेशक श्रवण चौधरी ने बताया की सीएलसी के अभिषेक चौधरी, ओजल राव, स्वीटी ढाका, मनमोहन देवड़ा, कंचन बिश्नोई तथा तरुण यादव ने 715 अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही सीएलसी के 9 छात्रों ने 710 अंक प्राप्त किए हैं।

शानदार परिणाम के मौके पर सीएलसी में खुशी का माहौल रहा और पूरे सीएलसी परिवार ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान में जमकर आतिशबाजी की गई और छात्रों तथा शिक्षकों ने डीजे पर झूमते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया।

मैट्रिक्स का छात्र वंश जांगिड़।
मैट्रिक्स का छात्र वंश जांगिड़।

नीट में मैट्रिक्स के 5 स्टूडेंट्स ने 710 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। छात्र वंश जांगिड़, सोनल चौधरी, कपिल महला, मनीष यादव और बंटेश सैनी के 710 अंक आए हैं। गौरतलब है कि इन 5 स्टूडेंट्स में से 2 स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्होंने ये विशाल सफलता 12th के साथ ही प्राप्त की है।

मैट्रिक्स के होनहार स्टूडेंट्स।
मैट्रिक्स के होनहार स्टूडेंट्स।

मैट्रिक्स नीट डिवीजन के निदेशक बीरबल मान ने बताया कि 105 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके 680 या अधिक मार्क्स आए हैं जो मैट्रिक्स की शानदार परिणाम देने की परंपरा को साबित करता है। इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए मैट्रिक्स के निदेशक नरेंद्र कोक ने सम्पूर्ण टीम को बधाई दी और इसी भांति श्रेष्ठ परिणाम देने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर संस्थान में उत्साह का माहौल रहा तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई।

Related Articles