[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ा प्रिंस विद्यापीठ का प्रथम साल बेमिसाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ा प्रिंस विद्यापीठ का प्रथम साल बेमिसाल

GVP है तो मुमकिन है साबित किया हमारे सितारों ने पहले ही प्रयास में गुढ़ा में रच दिया इतिहास, GVP का सपना हर घर डॉक्टर इंजिनियर हो अपना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार 

गुढ़ागोडजी : कस्बे में स्थित गुढ़ा प्रिंस विद्यापीठ ने NEET, 2024 में प्रथम वर्ष में ही 720 में से 705 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 954 वी रैंक प्राप्त कर राजस्थान में अपना परचम लहराया। वही गुढा गोडजी क्षेत्र में प्रथम साल में ही शानदार रिजल्ट देकर इतिहास रच दिया है NEET 2024 में संस्थान ने कुल 13 डॉक्टर प्रदान कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।।श्रेष्ठ परिणाम देने वाले सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्था निदेशक आशीष सोहू ने कहा कि GVP का सपना है हर घर डॉक्टर इंजीनियर हो अपना। और इसी उद्देश्य को लेकर लगातार गांव ढाणी और देहात की प्रतिभाओं को मंजिल तक पहुंचाने का हम काम कर रहे हैं। हमारी सशक्त और मजबूत टीम की ही यह मेहनत है कि आज संस्था ने प्रथम प्रयास में ही 13 डॉक्टर देने का काम किया है ।

इस अवसर पर संस्था निदेशक आशीष सोहू ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाई व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  वही संस्थान के प्रबंधन निदेशक अमृता गढ़वाल, सहनिदेशक नवीन गोयनका व विक्रम सिंह ने श्रेष्ठ परिणाम देने वाले भावी डॉक्टर्स को जीवन में आगे बढ़ते रहने की सीख दी।

इस अवसर पर एडमिन डायरेक्टर अनिल सिंह,अंकित गढ़वाल, कैलाश भास्कर, नीलधर जांगिड़, सत्यवीर यादव, उत्तम ओला, प्रदीप गढ़वाल, ओम प्रकाश योगी व अभिभावक गण उपस्थित थे।

Related Articles