रामसापीर को अपना आदर्श मानने वाले सीएम सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस पर जाने उनकी पूरी कहानी
रामसापीर को अपना आदर्श मानने वाले सीएम सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस पर जाने उनकी पूरी कहानी

रामसापीर को अपना आदर्श मानने वाले हर समय क्षेत्र की जनता के लिए सहज उपलब्ध होने वाले वर्तमान राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नवरत्नों में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी कहे जाने वाले मुख्यमंत्री सलाहकार झुंझुनू के नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा अपने सादे और सौम्य स्वभाव के कारण प्रदेशभर की जनता के दिलों पर इन दिनों एक युवा लीडरशिप के रूप में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। आज उनका जन्म दिवस है इस अवसर पर प्रदेश भर के युवा रक्तदान पकवाड़ा मना कर रक्तदान शिविर में भाग लेते हैं और 15000 से भी अधिक युवा रक्तदान करते हैं। आज हम उन्हीं नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा की बात करते हैं वे न केवल नवलगढ़ ,झुंझुनू की जनता के लिए बल्कि पूरे प्रदेश भर के लोगों के लिए अपने दिल के दरवाजे खोल कर रखते हैं आज जानते हैं उनके जीवन के बारे में
डॉक्टर राजकुमार शर्मा का जन्म 14 नवंबर 1973 में शेखावाटी के नवलगढ़ तहसील के परसरामपुरा के पास चरकबास गांव में एक सज्जन संस्कृत शिक्षक रामनिवास शर्मा जो कि शास्त्री जी के नाम से प्रसिद्ध थे तथा श्रीमती दुर्गा देवी शर्मा के घर हुआ राजकुमार पांच भाइयों एक बहन के परिवार में पांचवी संतान है ।