Innovation, केरल (कन्नूर) : मां के लिए बनाया खाना सर्व करने वाला रोबोट
खास बात यह है कि लड़के ने इसे तब बनाया जब उसकी मां को किचन में काफी मेहनत करनी पड़ती थी. एक और हैरानी वाली बात है कि इसे बनाने के लिए लड़के ने सिर्फ दस हजार रुपये खर्च किए हैं.
केरल (कन्नूर) : केरल के कन्नूर जिले के रहने वाले मोहम्मद शियाद 2019 में परिवार के साथ शहर के एक रेस्तरां में गए थे। रेस्तरां में खाना सर्व करने वाले रोबोट को देखकर मां ने कहा था कि काश ऐसा एक रोबोट घर में भी होता है तो काम आसान हो जाता। शियाद ने मां के लिए ऐसा ही रोबोट बनाने की बात कही तो मां ने उसे मजाक समझा। 17 वर्षीय शिवाद 12वीं के कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट हैं और कई ऑटोमोशन प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।
They even covered her head with a dupatta for a typical robot 'bahu' look! 🙄😒 https://t.co/2joDROcHDx
— Cranjis McBasketball (@mooninanfield) October 20, 2022
कैसे आया इसे बनाने का ख्याल
दरअसल, केरल के कन्नूर जिले के रहने वाले इस लड़के का नाम मोहम्मद शियाद है और वह अभी 17 साल का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोबोट को बनाने का ख्याल लड़के को उस समय आया था जब कोरोना काल के दौरान उसने अपनी मां को घर के कामों में मदद करने और उनकी देखभाल करने के लिए कोई योजना बनाने का विचार कर रहा था. उसने सोचा कि मां की मदद के लिए वह कुछ करेगा.
Today in things men will do rather than help around the house: pic.twitter.com/QnwEPHDIFo
— Deepti Empathy Madam Sharma دِپتی شرما (@cowbai) October 19, 2022
Reasons why we shouldn’t have kids: https://t.co/k7q1IexHK7
— spooky sambhar👻 (@whatisthismaamu) October 20, 2022
And more
Looks like daddy's got a new gift https://t.co/EKvqtNJR86— Figs (@RottenSundae) October 20, 2022
लगभग दस हजार रुपये लगे
इसके बाद उसने इस पर काम शुरू कर दिया. इसी बीच लड़के को स्कूल का एक प्रोजेक्ट भी मिल गया और उसने इस प्रोजेक्ट के तहत इस रोबोट को बना डाला. रोबोट को बनाने में प्लास्टिक, एल्युमिनियम शीट, फीमेल डमी, सर्विंग प्लेट आदि का इस्तेमाल किया गया. लड़के ने खुद बताया कि रोबोट में एक अल्ट्रासोनिक सेंसर लगा है. इस सेंसर के माध्यम से इसे संचालित और नियंत्रित किया जाता है. इसे बनाने में लगभग दस हजार रुपये लगे हैं.
रोबोट को पथूटी नाम दिया
उसने कहा कि रोबोट उनकी मां की हर चीज में मदद करती है. उसने इस रोबोट को पथूटी नाम दिया है और उसने इसे एक लड़की का आउटफिट भी पहना दिया है. यह रोबोट किचन में मदद करती है और भोजन को डाइनिंग हॉल की मेज पर रखती है. इसके अलावा पानी भी लेकर आती है. इस रोबोट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
केरल के कुन्नूर जिले के रहने वाले शियाद के पिता ने इंटरव्यू में बताया कि पथूटी अब हम लोगों को खाना परोसती है, रोबोट को ये भी पता है कि घर में किसे किस वक़्त कितनी दवाइया देनी हैं. सोशल मिडिया में पथूटी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. और इसे बनाने वाले मोहम्मद शियाद की तारीफ हो रही है.