तांत्रिक ने मौत का डर दिखाकर लाखों रुपए ठगे:महिला के घर जादू-टोना कर फंसाया, एक साल तक अलग-अलग जगह लेकर गया
तांत्रिक ने मौत का डर दिखाकर लाखों रुपए ठगे:महिला के घर जादू-टोना कर फंसाया, एक साल तक अलग-अलग जगह लेकर गया

सीकर : तांत्रिक विद्या से जादू-टोना कर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। तांत्रिक ने महिला के पति और लड़की को खत्म होने का डर दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात भी हड़प लिए। मामला सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र का है।
सीकर एसपी को दी रिपोर्ट में मनोहर देवी निवासी वार्ड 14 लक्ष्मणगढ़ ने बताया- उनके घर जाकिर खरादी के साथ चांद सैयद नाम का एक शख्स जामा मस्जिद से उनके घर आया। वह खुद को तांत्रिक बता रहा था। उस समय महिला का पति गिगराज गुर्जर बीमार रहता था। चांद सैयद ने कहा कि उसके पति की मृत्यु होने वाली है क्योंकि इसके अंदर किसी ने मयाद डाली हुई है। मयाद खत्म होते ही उसका पति खत्म हो जाएगा।
तांत्रिक के झांसे से बेटी पड़ी बीमार
महिला अपने पति को जिंदा रखना चाहती है तो तांत्रिक विधि से इसका इलाज करना होगा। महिला तांत्रिक के झांसे में आ गई। तांत्रिक महिला के घर आकर तांत्रिक विद्या करने लगा। तांत्रिक ने महिला की लड़की सुशीला को भी खिलाया-पिलाया और उस पर भी तांत्रिक क्रियाएं की। जिसके बाद लड़की बीमार रहने लगी और रोजाना शोर-शराबा करने और चिल्लाने लगी। तब तांत्रिक ने कहा कि महिला की लड़की की मौत भी हो जाएगी, जिसके लिए लड़की व पति को नहरड़ दरगाह में ले जाना होगा।
हरियाणा, डीडवाना, गोगामेड़ी व अजमेर दरगाह में घूमाता रहा
तांत्रिक एक साल तक महिला को मौत का डर दिखाकर हरियाणा, डीडवाना, गोगामेड़ी व अजमेर दरगाह में घूमाता रहा। इस दौरान तांत्रिक ने महिला से 4 लाख 30 हजार रुपए भी ले लिए। तांत्रिक महिला का आर्थिक व मानसिक शोषण करने लगा। कुछ समय बीत जाने के बाद तांत्रिक ने महिला से सोने-चांदी के जेवरात व ज्यूसर मशीन व मोबाइल फोन भी हड़प लिया, जिसके बाद महिला को ठगी का पता चला। फिलहाल एसपी के आदेश पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई बाबू खां कर रहे हैं।