लोकसभा चुनाव की मतगणना 8 बजे से होगी शुरू:बजरंग कांटा से कल्याण सर्किल तक बंद रहेगा ट्रैफिक, थ्री-लेयर सेफ्टी के बीच होगी काउंटिंग
लोकसभा चुनाव की मतगणना 8 बजे से होगी शुरू:बजरंग कांटा से कल्याण सर्किल तक बंद रहेगा ट्रैफिक, थ्री-लेयर सेफ्टी के बीच होगी काउंटिंग

सीकर : लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने एसके कॉलेज में मतगणना स्थल का जायजा लिया। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट काउंट किए जाएंगे। इसके बाद ही ईवीएम के राउंड शुरू होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के लिए थ्री लेयर की सिक्योरिटी लगाई गई है। एडिशनल फोर्स तैनात की जाएगी। 4 जून को कल्याण सर्किल व बजरंग कांटा से लेकर एसके गर्ल्स कॉलेज तक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा। इस एरिया में सिर्फ अधिकृत व्हीकल्स ही प्रवेश करेंगे। कर्मचारियों की एंट्री के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं।
गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कूलर, ठंडा पीने का पानी, एसी लगाई जाएगी। कॉमन एरिया में टेंट लगाकर ऊपर से बंद किया जाएगा ताकि धूप न लगे। हर विधानसभा व बूथ के हिसाब से अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं। मतगणना पूरे तरीके से पारदर्शी होगी।