झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में 12 करोड़ की लागत से बने एमसीएच विंग का शनिवार को परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने लोकार्पण किया। इसके साथ ही मंत्री ने ब्लड सेंटर, आईसीयू, दो ऑक्सीजन प्लांट व एक मंदिर के जीर्णोद्धार का भी उद्घाटन किया।
मंत्री ओला ने कहा कि एमसीएच विंग शुरू होने से प्रसूताओं और शिशुओं को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार भी होगा। इसके अलावा आईसीयू, ब्लड सेंटर आदि का आमजन को फायदा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापित नगमा बानो की, विशिष्ट अतिथि के रूप में झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर मौजूद रहीं।
जिले के राजकीय बीडीके अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के कारण यहां पर हर महीने बड़ी संख्या में प्रसव होते है। ऐसे में अस्पताल में एमसीएच विंग के अलावा मरीजों को आईसीयू, ब्लड सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट आदि का भी फायदा मिलेगा। विधायक कोष से बने दो ऑक्सीजन प्लांटों पर 1.33 करोड़, आईसीयू पर 85 लाख, ब्लड सेंटर पर 63 लाख व एक मंदिर के जीर्णाेद्वार पर दानदाता की मदद से 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
इस दौरान जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी, CMHO डॉ. राजकुमार डांगी, आरसीएमएचओ डॉ. दयानन्द, बीडीके अस्पताल के PMO कमलेश झाझड़िया, डॉ कैलाश राहड़ सहित बीडीके अस्पताल समस्त चिकित्साकर्मी व कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।