[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों का निकाला जुलूस:2 KM की निकला पैदल परेड, 25 लाख कीमत के डायमंड किए बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों का निकाला जुलूस:2 KM की निकला पैदल परेड, 25 लाख कीमत के डायमंड किए बरामद

जयपुर : जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट करने वाले बदमाशों का शुक्रवार शाम पुलिस ने जुलूस निकाला। माणकचौक थाना पुलिस ने करीब 2 KM बदमाशों की पैदल परेड निकाली। चारों बदमाशों से पूछताछ कर 25 लाख रुपए कीमत के डायमंड बरामद किए गए है।

SHO (माणक चौक) गुरु भूपेन्द्र सिंह ने बताया- फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट मामले में शेख मुख्तार उमर उर्फ मुख्तार हसन, मोहम्मद अली उर्फ साबिर हसन व जुल्फीकार उर्फ जावेद निवासी निवासी ईरानी बस्ती अमन कॉलोनी निशादपुरा भोपाल और उनके टैक्सी ड्राइवर जितेन्द्र कुमार निवासी फरीदबाद हाल आगरा उत्तर प्रदेश को अरेस्ट किया गया है। आरोपी शेख मुखतार उमर, मोहम्मद अली और जुल्फीकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में कई प्रकरण दर्ज है। तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम है। 24 मई को चारों बदमाशों को अरेस्ट किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर के परकोर्ट में चार वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया था।

वारदात करने वाले इलाकों में निकाली परेड
SHO गुरु भूपेन्द्र सिंह ने बताया- आरोपियों से पूछताछ कर भोपाल से 25 लाख रुपए कीमत के डायमंड बरामद किए गए है। आरोपियों ने जिन-जिन इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया था। उन जगहों सहित आस-पास के बाजारों में पैदल परेड निकाली गई। पुलिस ने शुक्रवार शाम को सांगानेर गेट से संजय बाजार, जौहरी बाजार, परतानियों का रास्ता, रामलला का रास्ता, आचार वाली गली, गंगा माता मंदिर गली, गोपाल जी का रास्ता से बड़ी चौपड़ तक दो किलोमीटर की पैदल परेड निकाली।

Related Articles