खुलेआम कालाबाजारी:बाइक की टंकी 12 लीटर की, पंपकर्मी ने 13.70 लीटर पेट्रोल दिखाया, गफलत पकड़ी तो मारपीट
खुलेआम कालाबाजारी:बाइक की टंकी 12 लीटर की, पंपकर्मी ने 13.70 लीटर पेट्रोल दिखाया, गफलत पकड़ी तो मारपीट

जयपुर : खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई को लेकर इन दिनों शहर में हड़कंप मचा है, मगर कई विभाग ऐसे हैं, जिनमें खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सीतापुरा महात्मा गांधी अस्पताल के पास एचपी के संकल्प पेट्रोल पंप पर पकड़ में आया है। यहां पर बाइक सवार युवक ने अपनी 12 लीटर क्षमता की टंकी को फुल करने को कहा। इस पर पेट्रोल पंपकर्मी ने उसे टंकी 13.70 लीटर पेट्रोल बताकर बिल बना दिया। इसके बाद उससे 1570 रुपए वसूल लिए।

शिकायत कर्ता जगतपुरा निवासी ललित ने बताया कि उनकी बाइक की टंकी की क्षमता 12 लीटर है। बाइक रिजर्व में आने के बाद उसमें 1 लीटर पेट्रोल था। वे रिजर्व में आने के बाद 100 मीटर की दूरी पर ही पेट्रोल पंप आने पर पेट्रोल भरवाने रूक गए। तब 13.70 लीटर पेट्रोल डालना बताया। 12 लीटर की टंकी में 13.70 लीटर की राशि ऑन लाइन ले ली गई, तब कहा कि 12 लीटर की टंकी में 13 लीटर से ज्यादा पेट्रोल कैसे भरा जा सकता है, जबकि रिजर्व में ही 1 लीटर पेट्रोल मौजूद था।
घपला होने पर ललित ने पेट्रोल पंप कर्मियों से शिकायत पुस्तिका मांगी। तब पेट्रोल पंप कर्मी ललित को मारने पीटने पर आमदा हो गए। इसके बाद वहां लिखे पेट्रोल पंप के मालिक के नंबर पर संकल्प उदीवाल से बात की गई। उदीवाल ने खुद को अस्पताल में होना बताकर पेट्रोल पंप मैनेजर से बात करने को कह कर फोन रख दिया।
