[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गैंगस्टर व्यापारियों को धमका रहा:रोहित गोदारा बोल रहा हूं…चालाक मत बन, तेरे फाइनेंस किए हुए 200 करोड़ मिट्टी में मिला दूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गैंगस्टर व्यापारियों को धमका रहा:रोहित गोदारा बोल रहा हूं…चालाक मत बन, तेरे फाइनेंस किए हुए 200 करोड़ मिट्टी में मिला दूंगा

गैंगस्टर व्यापारियों को धमका रहा:रोहित गोदारा बोल रहा हूं...चालाक मत बन, तेरे फाइनेंस किए हुए 200 करोड़ मिट्टी में मिला दूंगा

जयपुर : राजू ठेहट और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में फरार लॉरेंस गैंग का रोहित गोदारा अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। लेकिन उसके वसूली के लिए धमकी भरे फोन राजधानी के व्यापारियों को आ रहे हैं। पिछले दो साल में वह 15 कारोबारियों को धमका चुका है। इनमें से दो व्यापारियों को इस साली कई बार धमकी भरे वाइस मैसेज और वर्चुअल कॉल किए हैं।

उसने ये धमकियां विदेशी वर्चुअल मोबाइल नंबरों से दी है, जिसमें पुर्तगाल का वीपीएन इस्तेमाल किया है। हमारे मीडिया कर्मी के पास इनको दी धमकियों के मैसेज और कॉल के वीडियो भी है। इसमें गोदारा धमकाते हुए यह भी बोल रहा है कि पुलिस को भी यह रिकॉर्डिंग दे देना, पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी। ऐसे में पुलिस ने मामला दबाना के लिए कारोबारियों की संतुष्टि के लिए एक-एक सिपाही तैनात कर दिया।

पुलिस की लचर कार्रवाई काे देखते हुए सवाल यह भी उठ रहे हैं कि कहीं पुलिस धमकियों के मामलों को दबाने के लिए एफआईआर भी दर्ज कर रही है या नहीं? इधर, धमकियां मिलने के बाद व्यापारियों काे खुद की और परिवारों की चिंता सता रही है। परिवार के साथ बाहर निकलने में भी डर लगता है।

गाेदारा पर जयपुर के 12 थानों में वसूली की धमकियों के 16 केस

राेहित गोदारा के नाम जयपुर कमिश्नरेट के 13 थानाें में वसूली के धमकाने के 12 मामले दर्ज हैं। इनमें से 15 मामले तो पिछले दो साल के हैं। सबसे पुराना मामला अक्टूबर 2010 का है।

धमकी भरे मैसेज-वीडियो की रिकॉर्डिंग

अनजान नंबर देख कॉल नहीं उठाया तो तीन बार वाॅइस मैसेज देकर धमकाया

श्याम नगर के रवींद्र शर्मा ने 3 फरवरी 2024 को श्याम नगर थाने में बदमाश राेहित गोदारा के खिलाफ मोबाइल मैसेज से धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि मेरी एनबीएफसी नाम से कंपनी है और फाइनेंस का काम करता हूं।

1 फरवरी 2024 काे शाम 6:25 बजे पुर्तगाल के नंबर से मोबाइल पर कॉल आया, लेकिन अपरिचित नंबर देख नहीं उठाया। शाम 6:30 बजे वॉइस मैसेज आया। कहा- रविजी क्या हाल-चाल है, राम-राम। रोहित गाेदारा बोल रहा हूं। रविजी जैसे ही यह वाइस सुनो…तुरंत फोन करो। यह मैसेज सुनकर डर गया। फिर रात 8:05 बजे फोन आया। लेकिन डर से नहीं उठाया।

इसके बाद 3 फरवरी काे शाम 7:11 बजे फिर फोन आया। शाम 7:18 बजे 39 सेकंड का वाॅइस मैसेज आया। गाली-गलौज करते हुए कहा कि बात कर लेना नहीं तो तेरे फाइनेंस किए हुए 200 करोड़ रुपए मिट्टी कर दूंगा। फिर कहता हूं, बात कर लेना, अन्यथा तेरे 200 करोड़ जीरो कर देंगे। तू कंगाल हो जाएगा। फिर भी तेरे रुपए लेंगे। तुझे छोड़ेंगे नहीं। यह याद रखना। तेरे को छोड़ेंगे नहीं। हां-ना का जवाब दे देना, फिर हम बताएंगे।

7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं दिए तो बच नहीं पाएगा, पुलिस सुरक्षा भी काम नहीं आएगी

सीताराम पोसवाल निवासी महल रोड विधानी चौराहा मथुरावाला ने 18 अप्रैल 2024 को शिवदासपुरा थाने में 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल काे ऑफिस में काम करते समय दोपहर डेढ़ बजे पुर्तगाल नंबर से वॉट्सएप कॉल आया।

खुद को रोहित गोदारा बताते हुए धमकी भरे अंदाज में कहा कि मैं जानता हूं कि तू कितना बड़ा व्यवसायी है। अगर 7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं देता है तो चाहे तू कहीं भी छिप जाना, हमारे से कोई नहीं बचा सकता। पुलिस को भी रिकॉर्डिंग सुना देना, पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी। तेरे पास 7 दिन का समय है।

सहयोग के लिए फोन किया है, सहयोग रुपए होता है

पीड़ित – काैन बाेल रहा है।

बदमाश- ज्यादा बनने की काेशिश मत कर। फाेन नहीं उठाकर इग्नाेर कर रहा है। रोहित बाेल रहा हूं…गोदारा, जानता नहीं है क्या।

पीड़ित – भाई साहब, मैंने ताे मीडिया में नाम सुना है।

रोहित – सहयाेग के लिए फाेन किया है।

पीड़ित – सहयाेग क्या हाेता है?

रोहित – मिलकर चलने के लिए सहयाेग करना हाेगा, सहयाेग रुपए हाेता है।

पीड़ित – मजदूरी करने वाले के पास रुपए कहां से आएंगे।

रोहित – चलाे काेई बात नहीं। तैयार रहना, तेरे काे बताते हैं।

Related Articles