सरकार को डॉक्टर का जवाब- मेरी जगह दूसरा विकल्प तलाशें:जयपुरिया हॉस्पिटल अधीक्षक ने नोटिस का दिया जवाब; कहा- सरकार जो चाहे देख सकती है
सरकार को डॉक्टर का जवाब- मेरी जगह दूसरा विकल्प तलाशें:जयपुरिया हॉस्पिटल अधीक्षक ने नोटिस का दिया जवाब; कहा- सरकार जो चाहे देख सकती है

जयपुर : जयपुर में जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर महेश मंगल ने सरकार को अपने पद पर कोई दूसरा अच्छा विकल्प तलाशने के लिए कहा है। दरअसल, पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने हॉस्पिटल का दौरा किया था। हॉस्पिटल में अव्यवस्थाएं दिखने पर अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
इस नोटिस पर जवाब देते हुए डॉक्टर महेश मंगल ने दूसरा विकल्प तलाशने की बात कही। उनका कहना है कि सरकार जो विकल्प देखना चाहे देख सकती है।

एसीएस शुभ्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया था
दरअसल, 27 मई को एसीएस शुभ्रा सिंह ने हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अव्यवस्थाएं दिखी थीं। वार्डों में गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त कूलर नहीं थे। कई वार्डों में खिड़कियां टूटी थी। मरीजों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इसे देखने के बाद एसीएस ने अधीक्षक डॉ. महेश मंगल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
अधीक्षक बोले- मैंने मेरा काम जिम्मेदारी से निभाया
डॉ मंगल ने बताया- नोटिस का जवाब देना एक रुटीन प्रक्रिया है। मैंने पिछले 2 साल में मेरा काम पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं बेहतर करने पर फोकस किया।
अगर सरकार को लगता है कि मैंने मेरी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई। सरकार जो विकल्प देखना चाहे देख सकती है। ~~डॉक्टर महेश मंगल अधीक्षक, जयपुरिया अस्पताल
नर्सिंग कर्मचारियों को भी दिए थे नोटिस
हॉस्पिटल में साफ-सफाई सही नहीं दिखने और अन्य व्यवस्थाएं खराब दिखने पर सरकार ने दो नर्सिंग ऑफिसरों को भी 17 सीसीए का नोटिस जारी किया था। निरीक्षण के दौरान एसीएस ने हॉस्पिटल में छाया-पानी की व्यवस्था करने के साथ कूलर बढ़ाने के भी निर्देश दिए थे।