जयपुर : कार पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में बाप-बेटों ने गुरुवार रात पीट-पीटकर पड़ोसी की हत्या कर दी। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के समय परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस के आश्वासन पर परिजन मान गए। मामला जयपुर के गलता गेट इलाके में शांति कॉलोनी का है।
ACP (रामगंज) हरिशंकर शर्मा ने बताया- झगड़े में गोपाल खंडेलवाल (60) की मौत हो गई। गुरुवार रात 10:30 बजे गोपाल खंडेलवाल की पड़ोसी प्रभु ठाकुरिया (58) से कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ने पर झगड़ा हो गया।
इसी दौरान प्रभु के दो बेटे मनीष ठाकुरिया (36) और रवि ठाकुरिया (34) भी वहां आ गए। तीनों ने लात-घूंसों और डंडों से गोपाल को पीटा। वे गोपाल को अचेत होने तक मारते रहे।
घरवालों ने किया हंगामा
पत्नी को पता चला तो वह बाहर पहुंची। बाप-बेटों ने उसके साथ भी मारपीट की और मौके से फरार हो गए। परिजन गोपाल को एसएमएस हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह मॉर्च्युरी के बाहर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
प्रॉपर्टी कारोबारी है आरोपी
बता दें कि आरोपी प्रभु और उसके दोनों बेटे प्रॉपर्टी कारोबारी है। गोपाल खंडेलवाल की परकोटे में दुकान थी। दो बेटे लव और कुश है। जो प्राइवेट जॉब करते हैं। पत्नी सुशील खंडेलवाल ने बताया- एक निर्दोष व्यक्ति को मार डाला गया।
आए दिन होता था विवाद
गोपाल के बेटे कुश खंडेलवाल का कहना है- पिछले करीब डेढ़ महीने से पड़ोसी परेशान कर रहे थे। कार पार्किंग को लेकर आए दिन झगड़ा करते थे। पिछले 5 दिन से कार पार्किंग को लेकर झगड़ा बढ़ गया था। देर रात पिता पर हमलाकर पड़ोसियों ने तब तक मारा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गए थे।