[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राउमावि में 90 पर्तिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्टाफ करायेगा हवाई यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राउमावि में 90 पर्तिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्टाफ करायेगा हवाई यात्रा

दिनेश कुमार पुत्र शम्भूदयाल शर्मा ने 91.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : मानोता जाटन गाँव के शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र चेजारा ने बताया कि दसवीं कक्षा में 14 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमें दिनेश कुमार पुत्र शम्भूदयाल शर्मा ने 91.66 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर रहा ,साथ ही पवन कुमार पुत्र रणधीर ने 91.00 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि 10 वी 12वीं बोर्ड परीक्षा के हिंदी विषय का उत्कृष्ट परिणाम रहने पर 90प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को इस वर्ष भी हवाई यात्रा करवाई जाएगी।

प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा ने बताया विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए गत वर्ष हिंदी विषय में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक आने पर हवाई यात्रा करवाई गई थी। लेकिन इस बार किसी भी विषय में 90प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ द्वारा हवाई यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 के दिनेश शर्मा, पवन, देशराज, रिंकू तथा कक्षा 12 की किस्मत कुमारी, नेहा कुमारी एवं जतिन को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर विद्यालय स्टाफ की ओर से हवाई यात्रा करवाई जाएगी। कक्षा 12वीं के सभी 7 विद्यार्थियों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। किस्मत पुत्री किशोर कुमार नें 82.60% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो छात्रों को गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। विद्यालय में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय परिवार ने पूरी तरह टीम भावना से मेहनत कराई । आगामी सत्र में विद्यालय में स्मार्ट कक्षा के माध्यम से इंग्लिश स्पोकन कोर्स कराया जाएगा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लीये भी विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी, विद्यालय में कंप्यूटर लैब की सुविधा भी उपलब्ध है व पुस्तकालय की सुविधा भी है इनका लाभ भी प्रत्येक विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार से बेहतर शैक्षिक वातावरण के साथ-साथ सभी सशैक्षिक गतिविधियां भी प्रदान की जाती है उन्होंने बताया कि इस सत्र में दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय का उत्कर्ष परिणाम रहने पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने खुशी जाहिर की।

Related Articles