[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खारियाबास में युवाओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खारियाबास में युवाओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संकल्प

खारियाबास में युवाओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संकल्प

राजगढ़(सादुलपुर) : भूमि सुपोषण अभियान के तहत युवा भारत मातृभूमि अभ्युदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मण्डल संस्थान के युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने, सिंगल युज प्लास्टिक का बहिष्कार करने का संकल्प लिया ।

ग्राम विकास गतिविधि के जिला संयोजक एवं आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मरू भूमि को तरु भूमि बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने में युवा शक्ति की महती भूमिका के आह्वान के साथ ही युवाओं को अपनी शक्ति रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर राष्ट्रनिर्माण में लगाने पर बल दिया ।

इस अवसर पर युवा टोली के संदीप जाखड़, योगेश गोस्वामी, संजय जांगिड़, अमन निमीवाल, लोकेन्द्र सिंह उदावत,वीरेन्द्र मास्टर, पवन गोस्वामी, अमित जाखड़, अंकित, सलाउद्दीन, प्रवीण, शिवलाल मीणा, अजित, आदित्य, अमन, जयसिंह, मनोज, आर्यन, आशीष स्वामी, इंदु, सुमित काजला,मनोज मेघवाल,मनीष दुगल आदि युवाओं ने भागीदारी निभाई।

फौजी मुकेश जाखड़, मास्टर वीरेन्द्र बारूपाल,सुरेंद्र भाटी, सुभाष प्रजापति, शिवभक्त रामावतार प्रजापत एवं मदन स्वामी ने संस्थान विकास में हरसम्भव आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया ।

Related Articles