[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले के 2 लाख 2 हजार 934 बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए की खुराक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले के 2 लाख 2 हजार 934 बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए की खुराक

29 जून तक चलेगा कार्यक्रम, चिकित्सा के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग का संयुक्त अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले में छोटे बच्चों को कई प्रकार की कमजोरियों से बचाव के लिए विटामिन ए कार्यक्रम 29 जून तक चलाया जायेगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि अभियान के लिए चिकित्सा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। जिले के 2 लाख 2 हजार 934 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि वह बच्चे है जिनकी आयु 9 माह से 5 वर्ष तक की है। उन्हे यह खुराक पिलाई जाएगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक ने बताया कि विटामिन ए की कमी से बच्चों पर कई प्रकार के दुष्प्रभाव पड़ते है। ऐसे में दो विभाग सहित जन सहभागिता से विटामिन ए की उपयोगिता पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकी आमजन में जागरूकता आए और विटामिन ए की खुराक में वह स्वयं भी चिकित्सा संस्थानों या आशा से संपर्क कर सके। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक ने बताया कि 9 से 12 माह तक के बच्चे को विटामिन ए बोतल के साथ उपलब्ध चम्मच से आधा तथा एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक चम्मच खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कि इस दवा से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है।

Related Articles