जयपुर : जयपुर में भीषण गर्मी के बीच सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को लोगों की समस्या का समाधान करने फील्ड में निकले। जयपुर में पानी की व्यवस्था का जायजा लेने अचानक अलग-अलग पंप हाउस का निरीक्षण किया।
वे सबसे पहले रामनिवास बाग स्थित पंप हाउस पहुंचे। अधिकारियों से पंप चलाने की पूरी व्यवस्था को समझा। पानी की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम जवाहर सर्किल स्थित जलदाय विभाग के पंप हाउस पहुंचे। यहां से जयपुर में पानी की सप्लाई की जाती है। यहां भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
दोनों जगह निरीक्षण के बाद सीएम भजनलाल ने कहा- 2022-23 में जब बिजली की दर मात्र 3.50 से 4 रुपए यूनिट थी। अगर उस समय तत्कालीन कांग्रेस सरकार बिजली उधार लेने की जगह खरीद लेती तो राजस्थान की जनता परेशान नहीं होती।
उन्होंने ऐसा एमओयू किया कि आज हमें मई-जून के महीने में अन्य राज्यों को बिजली लौटानी पड़ रही है। इसके बावजूद हमारी सरकार ने माकूल व्यवस्थाएं की हैं। हमने नए पावर हाउस भी शुरू करवाए हैं। थर्मल पावर भी हमने शुरू करवाए हैं। जितने में बिजली मिल रही है, उस पर हम खरीद रहे हैं।
सीएम बोले- बिजली-पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी
भजनलाल शर्मा ने कहा- यही स्थिति पानी को लेकर थी। जल जीवन मिशन की जो योजना 2023 तक पूरी होनी थी, कांग्रेस सरकार ने उस योजना को पूरा नहीं किया। लेकिन, आने वाले समय में बिजली-पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। हमने बिजली में 16,500 करोड़ के एमओयू किए हैं। हम पानी की व्यवस्था भी पूरी तरह से करेंगे। आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
आज मैंने दो पंप हाउस का निरीक्षण किया है। मैं सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने माकूल व्यवस्थाएं कर रखी हैं। मैं धूप में निकला तो मुझे कई अधिकारी धूप में ही खड़े मिले। वह पूरी चिंता करते हुए अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे में सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।
दोनों पंप हाउस से जयपुर में होती है पानी सप्लाई
रामनिवास बाग पंप हाउस से परकोटे में पेयजल सप्लाई होती है। इसके अलावा अमानीशाह, मुरलीपुरा, ब्रह्मपुरी, विद्याधर नगर, वीकेआई में पेयजल सप्लाई हो रही है। रामनिवास बाग पंप हाउस का टोटल पानी का डिस्चार्ज करीब 250 एमएलडी है।
वहीं जवाहर सर्किल जयपुर शहर का मुख्य पंप हाउस है। इस पंप हाउस से पूरे जयपुर शहर में पेयजल सप्लाई होती है। जयपुर में करीब 520 एमएलडी पेयजल सप्लाई जवाहर सर्किल पंप हाउस से होती है। जवाहर सर्किल पंपिंग स्टेशन पर बालावाला पंप हाउस से पानी का डिस्चार्ज किया जाता है।