90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले टॉपर्स के फोटो : राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, लड़कियां रहीं आगे, 93.03 प्रतिशत रहा रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की है। इस साल 10वीं में 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 3 फीसदी ज्यादा है।
Rajasthan Board RBSE 10th results 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। बोर्ड एडिमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ने आज शाम 5 बजे बोर्ड ऑफिस में परिणाम जारी किया। रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल से 2.54 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल परिणाम 90.49 प्रतिशत था।
लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। छात्राओं का रिजल्ट 93.46 प्रतिशत रहा। जबकि छात्रों का परिणाम 92.64 प्रतिशत रहा। 97.74 प्रतिशत रिजल्ट के साथ झुंझुनूं जिला पहले स्थान पर रहा। प्रतापगढ़ का 85.36 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा। रिजल्ट जारी करने के दौरान बोर्ड सेक्रेटरी कैलाशचंद शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक जनसम्पर्क भानुप्रताप गुर्जर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
10वीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इससे पहले 20 मई को बोर्ड ने एक साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स व आट्र्स का रिजल्ट घोषित किया था। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी।
रिजल्ट बोर्ड एडिमिनेस्ट्रेटर व संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने जारी किया। इस दौरान बोर्ड सेक्रेटरी कैलाशचन्द शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक जनसंपर्क भानुप्रताप गुर्जर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें :
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं।
- स्टेप 2: राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अपना रोल नंबर यहां एंटर करें।
- स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
- स्टेप 6: रिजल्ट का प्रिंट जरूर निकाल लें।
90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जनमानस शेखावटी न्यूज़ वेब पोर्टल पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के जनमानस शेखावटी न्यूज़ वेब पोर्टल रिपोटर्स के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा।
10 वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट- इस फॉर्मेट में भेजें डिटेल
- नाम:
- स्कूल का नाम:
- मार्कशीट की फोटो:
- प्रतिशत:
- इस नंबर पर भेजें 86962-33333, 99509-44722, 94622-55208, 90242-56381, 89551-96996, 99286-64403, 63787-92220, 96944-74234, 82549-55555, 98294-15180
झुंझुनूं जिले में कुछ 26142 स्टूडेट्स में दसवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रड करवाया था। इनमें से 25714 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिले का परीक्षा परिणाम 97.74 प्रतिशत रहा है। बेटियों ने बाजी मारी है। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 98.60 प्रतिशत रहा। वहीं छात्रों का परीक्षा परिणाम 97.03 प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम में झुंझुनूं जिला सबसे अव्वल है। जिले से 14092 छात्रों ने परीक्ष दी तो वहीं 11622 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से 13673 छात्र पास हुए। इनमें से 9487 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 3578 छात्र द्वितीय श्रेण, 606 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। इसी तरह से छात्रों का परीक्षा परिणाम 97.03 प्रतिशत रहा। बात छात्राओं की करें तो छात्राओं का परीक्षा परिणाम 98.60 प्रतिशत रहा। वहीं 11622 छात्राओं में से 11459 छात्राएं उर्तीण हुई है। इनमें से 9193 छात्राएं प्रथम श्रेणी से, 2053 द्वितीय श्रेणी से तथा 212 छात्राएं तृतीय श्रेणी उर्तीण हुई है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। झुंझुनूं जिला प्रदेश में टॉप रहा है। झुंझुनूं का सबसे ज्यादा 97.74 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। जबकि पिछली बार 95.70 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। पिछली बार से रिजल्ट में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। झुंझुनूं जिले से 33 हजार 91 विद्यार्थियों ने परीक्षा थी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं परिणाम घोषित कर दिया है। झुंझुनूं जिले का रिजल्ट 97.74 प्रतिशत रहा हैं। जबकि पिछली बार 2023 में 10 वीं का रिजल्ट 95.70 प्रतिशत रहा था। झुंझुनूं में इस बार लडकिया पिछड़ गई है। यहा लड़कों ने बाजी मारी है।
झुंझुनूं जिले में कुल 33091 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे
आपको बता दे कि 10 वीं के लिए झुंझुनूं जिले में कुल स्टूडेंट 33091 रजिस्टर्ड थे। जिनके लिए 252 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 10 वी 2023 में 95.70, 2022 में 91.29, 2021 में स्टूडेंट प्रमोट हुए। 2020 में 88.27, 2019 में 87.37 और 2018 में 87.54 % रिजल्ट रहा। जिसके साथ झुंझुनूं राज्य में 1 वे स्थान पर रहा था वही 2022 में तीसरा स्थान रहा था,
देखे होनहार छात्र छात्राओं की तस्वीरें :
जैनब बानो D/o इफ्तेखार अली रसोड़ा ने प्राप्त किए 95.33% प्रतिशत
सचिन पुत्री धर्मपाल देहडू ने प्राप्त किए 94.50 प्रतिशतसचिन पुत्र धर्मपाल देहडू ने प्राप्त किए 94.50 प्रतिशत
विक्रांत पुत्र सुभाष ने प्राप्त किए 90.17 प्रतिशत साजिदा पुत्री फारुख खान ने प्राप्त किए 90.00 प्रतिशतरेहान हानिफ पुत्र मोहम्मद हानिफ ने प्राप्त किए 93.67 प्रतिशत
चन्दन सैनी ने प्राप्त किए 95.17 रेणु ने प्राप्त किए 95.50 अफरिन बनो ने प्राप्त किए 95.50 राजश्री ने प्राप्त किए 96.17 % कोमल सैनी ने प्राप्त किए 96.67% हबीबा ने प्राप्त किए 96.83 %दीक्षा कुमारी ने प्राप्त किए 97.33%अदित्या कुमार ने प्राप्त किए 97.33%रेहान भाटी चोपदार पुत्र उस्मान भाटी चोपदार ने प्राप्त किए 93.67%रविन गुर्जर पुत्र घिसाराम गुर्जर ने प्राप्त किए 92.83%
चन्दन देवपाल पुत्र प्रेमा राम ने प्राप्त किए 95.00 %