पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वयंसेवकों द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए
पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वयंसेवकों द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : भयंकर गर्मी व लू को देखते हुए जीवदया के कर्तव्यों का निर्वहन और पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वयंसेवकों द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए व अपने अपने घरों में परिंडे बांधने की शपथ ली गई। सामाजिक व मानवीय सरोकारो के तहत नवलगढ़ संघ चालक विश्वनाथ जोशी की अगुवाई व आदर्श शिक्षण संस्थान झुंझुनूं के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप घुघरवाल के मार्गदर्शन में बुधवार को प्रातः 6.30 बजे बावड़ी गेट स्थित महावीर व्यायामशाला में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। सर्वप्रथम आदर्श शिक्षण संस्थान झुंझुनूं के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप घुघरवाल ने स्वयंसेवकों को अपने अपने घरों में परिंडे लगाने व प्रतिदिन उनकी सफाई करके उनमें साफ पानी व दाने डालने की शपथ दिलाई। साथ ही अपने अपने घरों के बाहर आने वाले गाय व कुत्तों को रोटी खिलाकर सनातन धर्म का पालन करने का संकल्प भी करवाया गया।
इस अवसर पर कमल किशोर पंवार, सीताराम घोड़ेला, विनोद जाखड़, पवन शर्मा, लोकतंत्र सेनानी विश्वंभर सैन, शिवरतन मुरारका, राम मोहन सेकसरिया, पंडित शंकरलाल शर्मा, कैलाश शर्मा, सुभाष सिंह कच्छावा, भानूप्रकाश छापोला, अरविंद आशीवाल, केतन शर्मा, केशव शर्मा, अशोक चोटिया, सूर्य प्रकाश पीपवला, प्रवीण बासोतिया, मुरलीमनोहर चोबदार व अजय जोशी उपस्थित थे।