[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में एसडीओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण:गर्मी को लेकर व्यवस्थाएं देखी, प्रभारी को दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में एसडीओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण:गर्मी को लेकर व्यवस्थाएं देखी, प्रभारी को दिए निर्देश

उदयपुरवाटी में एसडीओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण:गर्मी को लेकर व्यवस्थाएं देखी, प्रभारी को दिए निर्देश

उदयपुरवाटी : प्रदेश में चल रही हीट वेव के चलते सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया। अधिकारियों ने सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी एसडीओ मोनिका सामोर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। उन्होंने सभी वार्डों में गर्मी से बचाव करने वाले संसाधनों का जायजा लिया। एसडीओ सामोर ने सीएचसी पर भर्ती मरीजों से बात कर परेशानियों के बारे में पूछा। एसडीओ ने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए कि जब भी मरीज भर्ती रहते हैं तो कूलर हर समय चलना चाहिए और कूलर में पानी का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने सीएचसी प्रभारी को कहा कि कोई भी मेडिकल स्टाफ बिना सूचना दिए गायब नहीं रहना चाहिए।

सीएचसी पर हर समय जिम्मेदार कार्मिक की ड्यूटी रहनी चाहिए और जरुरत पड़ने पर मेडिकल स्टाफ अलर्ट रहना चाहिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया लेकिन सीएचसी प्रभारी को हिदायत दी कि हर समय सफाई व्यवस्था ठीक रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष स्थिति में जहां AC की जरुरत है वहां AC भी उपलब्ध रहनी चाहिए।

इसी प्रकार तहसीलदार भीमसेन सैनी ने छापोली पीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी पर मरीजों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पीएचसी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। तहसीलदार सैनी ने छापोली गौशाला का निरीक्षण किया और वहां चारा-पानी तथा पशुओं को हीटवेव व हीट स्ट्राक से बचाने की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने गौशाला प्रबंधकों को छाया-पानी व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।

Related Articles