चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई:सामुदायिक विकास भवन में मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई:सामुदायिक विकास भवन में मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

चिड़ावा : चौधरी चरण सिंह विकास समिति की ओर से चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास भवन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने व उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों की आवाज बुलंद की। वे जीवन पर्यंत किसानों के हित की बात करते रहे और किसानों के लिए काफी कुछ किया।
इस मौके पर रणवीर थालोर, आसाराम, सुरेन्द्र राव, चंद्रभान बिजारणियां, हनुमान पचार, गुगनराम, धर्मपाल बेरवाल, सुनील पचार, राजकुमार गजराज, बलवीर भगासरा, डॉ. महेंद्र नेहरा, रूपचंद, डी एस पूनिया, संदीप राव, मीर सिंह आदि मौजूद रहे।