खेतड़ी में हीटवेव को लेकर एसडीएम अलर्ट:उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश
खेतड़ी में हीटवेव को लेकर एसडीएम अलर्ट:उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

खेतड़ी : खेतड़ी में मौसमी बीमारियों को देखते हुए एसडीएम ने बुधवार को राजकीय उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम सविता शर्मा ने महिला वार्ड में पुरुष बैठे होने पर नाराजगी जताते हुए उनको बाहर निकालने के लिए फटकार लगाई। इसके बाद अस्पताल स्टाफ की ओर से महिला वार्ड में बैठे मरीजों के साथ आने वाले पुरुषों को बाहर निकाला गया। एसडीएम सविता शर्मा दोपहर करीब 12 बजे खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल परिसर में पहुंची। जहां अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
एसडीएम सविता शर्मा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही दवाइयां की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वार्ड, दवा वितरण केंद्र, जांच लैब, उपस्थिति पंजिका सहित आदि का निरीक्षण किया गया। वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वर्तमान समय में भीषण गर्मी से मरीजों की बढ़ोतरी के अंदेशों को लेकर अलग से बनाए गए वार्ड, डीडीसी व दवा स्टोर में दवाइयां के स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए।

एसडीएम सविता शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहतर प्रयास करने चाहिए। इसके अलावा किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल में पहुंच कर उपचार लेना चाहिए।
एसडीएम ने अस्पताल में एमएनडीवाई व एमएनजेवाई योजनाओं के लाभार्थियों से यथास्थिति पूछी। इसके बाद उन्होंने पीएचसी का भी निरीक्षण कर हीट वेव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही दोबारा से अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा।
इस दौरान कोई भी कमियां पाई गई तो संबंधित प्रभारी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों को देखते हुए अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर प्रथम विजयपाल सैनी, दीपेन्द्र सैनी, दयाकौर, अशोक कुमार, विजेश सैनी, सहीराम वर्मा, विपुल तंवर, विशाल चोपड़ा, सुनीता चनेजा, सविता शर्मा, अजय सुरोलिया, विकास कुमार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।