पूर्व प्रधानमंत्री चरणसिंह की पुण्यतिथि मनाई:वक्ता बोले – उन्होंने जीवन भर किसानों के लिए संघर्ष किया
पूर्व प्रधानमंत्री चरणसिंह की पुण्यतिथि मनाई:वक्ता बोले - उन्होंने जीवन भर किसानों के लिए संघर्ष किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ के किसान छात्रावास में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
छात्रावास में सबसे पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में जो कार्य किए वह अनुकरणीय हैं। उन्होंने जीवन भर किसानों के लिए संघर्ष किया। इसी वजह से उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश में जीया।
इस मौके कालूराम झाझड़िया, बलदेव थोरी, गोवर्धन मिठारवाल, बीरबलसिंह गोदारा, उम्मेदसिंह महला, पोकरमल महला, शीशराम डूडी, राकेश खीचड़, भागीरथ खीचड़, जयप्रकाश झाझड़िया, सुखवीर दत्तुसरिया, इंद्राज मील, मोहनलाल एचरा, गुलाब नबी, सांवरमल मिठारवाल, उम्मेद एचरा, बनवारीलाल डोटासरा, लक्ष्मण स्वामी, विजेंद्र दूत और विद्याधर जाखड आदि मौजूद थे।