[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस कस्टड़ी में युवक की मौत:रेप के मामले में पकड़ा था, पूछताछ के दौरान थाने में तबीयत बिगड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस कस्टड़ी में युवक की मौत:रेप के मामले में पकड़ा था, पूछताछ के दौरान थाने में तबीयत बिगड़ी

पुलिस कस्टड़ी में युवक की मौत:रेप के मामले में पकड़ा था, पूछताछ के दौरान थाने में तबीयत बिगड़ी

झुंझुनूं : पुलिस कस्टड़ी में एक युवक की मौत हो गई। युवक को मण्ड्रेला पुलिस ने रेप के मामले में पकड़कर लेकर आई थी। थाने में लाकर पूछताछ कर रही थी। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में पुलिस ने युवक को मण्ड्रेला कस्बे की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालात गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया। लेकिन झुंझुनूं पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक गौरव (35) पुत्र जगदीश प्रसाद कोटपुतली का रहने वाला था। पुलिस उसे रेप के मामले में पकड़कर लेकर आई थी। थाने में पूछताछ कर रही थी, इस दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजर्षि वर्मा राजकीय बीडीके अस्पताल पहुंचे। युवक के शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने युवक को दो दिन पहले शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। उसके बाद युवक को रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। युवक की मौत किन कारणों से हुई ये पुलिस ने अभी तक खुलासा नहींं किया है। वहीं इस मामले में एसपी से बात की तो उन्होंने कुछ बताने से मना कर दिया। कहा जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

Related Articles