दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से गिरकर पलटी स्लीपर बस:डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंची; एक युवती की मौत, 25 से ज्यादा सवारियां घायल
दौसा में बांदीकुई के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हरिद्वार से जयपुर आ रही स्लीपर बस डिवाइडर तोड़कर 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल दौसा में इलाज चल रहा है।

बांदीकुई : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हरिद्वार से जयपुर जा रही स्लीपर बस डिवाइडर को तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। घटना के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक युवती मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल दौसा में भर्ती कराया गया है। हादसा बांदीकुई (दौसा) में सोमाडा गांव के पास बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार स्लीपर बस हरिद्वार से जयपुर आ रही थी। जिसमें करीब 40 से अधिक लोग सवार थे। अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हो गया। बांदीकुई सोमाडा गांव के पास बस डिवाडर को तोड़ते हुए हाईवे के दूसरी तरफ पहुंच गई। करीब 200 मीटर रॉन्ग साइड में चलने के बाद हाईवे से करीब 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। तेज धमाका और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को बस से निकाला।
एंबुलेंस की मदद से 25 से ज्यादा घायलों को दौसा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवती अंकिता (19) की मौत हो गई। जो बरेठा निवाई (टोंक) की रहने वाली थी।

ये हुए घायल
जानकारी के अनुसार सभी लोग अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं और इसी बस से हरिद्वार गए थे। जहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया। ममता विजय (35), चंदा देवी (56) निवासी आमेर, ड्राइवर ओमप्रकाश (40), ब्रज सुंदर पारीक (60), पवन (37) निवासी जयपुर, मोरज्ञान देवी (40) निवासी टोंक, राम अवतार (48) साल निवासी खेरला, गिर्राज योगी (25) साल बामनवास, सुरेश शर्मा (52) निवासी मानसरोवर, नीरज सेन (30) साल बूंदी, पूजा बैरवा (25) जयपुर, दिव्या सेन (25) बूंदी, विनोद हरिजन (30) जवाहर नगर, मनिकेश (22), मुकुल शर्मा (25) चांदपोल, संतोष (50) निवासी पीपलदा समेत 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
अन्य फोटो …



