सफाई के लिए एडीएम से मिले बिसाऊ के लोग
सफाई के लिए एडीएम से मिले बिसाऊ के लोग

झुंझुनूं : जगतपुरा मोहल्ले के लोगों ने सोमवार को एडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका कार्यालय के पीछे स्थित सार्वजनिक चौक की साफ-सफाई करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि इस भूमि में बालाजी का मंदिर व सार्वजनिक कुआं बना हुआ है, जिसका सार्वजनिक उपयोग होता है।
वर्तमान में राजस्व रिकॉर्ड में सार्वजनिक चौक दर्ज है, लेकिन न्यायालय में 10 वर्षों से उक्त संबंध में प्रकरण लम्बित होने के कारण उक्त भूमि में विलायती कीकर व झांड़-झंखाड़ होने से जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। कई बार जंगली जीव-जंतु चौक के पास स्थित घरों में घुस चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार, श्योचंद धाबाई, जगदीश मूंदडिया, रामकिशन मूंदडिया थे।