ग्रेविटी साइंस एकेडमी, चूरू में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
ग्रेविटी साइंस एकेडमी, चूरू में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

चूरू : चूरू जिला मुख्यालय स्थित ग्रेविटी साइंस एकेडमी की ओर से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा विज्ञान वर्ग में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर चूरू जिले को प्रदेश स्तर पर गोरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट व साफा एवं प्रतीक चिन्ह के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन कर उत्साहवर्धन एवं हौसला अफजाई की गई।
प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता जब्बार हुसैन सोलंकी ने की तथा प्रतिभा सम्मान समारोह के अति विशिष्ट अतिथि ग्रेविटी साइंस अकादमी के निदेशक खुर्शीद गौरी, प्रबंध निदेशक राजीव सक्सेना, प्रधानाचार्य प्रकाशचंद्र, व्याख्याता चंद्रप्रकाश बेदी, व्याख्याता नरेंद्र शर्मा, व्याख्याता शहजाद भाटी, व्याख्याता अमित वर्मा, एडवोकेट सद्दाम हुसैन इत्यादि थे।
प्रतिभा सम्मान समारोह में अदिति शर्मा 96%, नीतू सैनी 95%, समीर सोलंकी 94%, सानिया चायल 93%, अरमान मोयल 93%, अली अहमद 93%, अनिश खान 92 %, ओवेश रजा 91%, मोसिम खान 91%, जहीर खान 91%, आदिल रंगरेज 90%, आफताब आलम 90%, अक्शा बानों 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट व प्रतीक चिन्ह व साफा के माध्यम से अतिथिगणों की ओर से प्रतिभाओं सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह के इसी क्रम में शाहनवाज 89, शाहरुख अली 88, शाहिद खान 88, रुस्तम गोरी 86, नीतू सैनी 86, सन्ना अन्सारी 86, शाहिद सोलंकी 86, रयान खिलजी 86, अहसान 86, ध्रुव शर्मा 85, नदीम खान 85, शाहिद खान 85, स्नेहा शर्मा 85, जगदीश 84, मोहम्मद रेहान 83, जावेद अहमद 83, ललित जांगिड़ 83, आफताब चौहान 83, लोकेश शर्मा 83, समीर खान 83, रेहान 81, तरन्नुम बानो 81, अंकित सैनी 81, फरदीन खान 81, फिजा 80, प्रिंस 80, सोफिया 80, साहिना बानो 80, शाहिद अली 80, शहनाज बानों 80, भरत शर्मा 80, गफ्फार खान 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट व प्रतीक चिन्ह के माध्यम से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर व्याख्याता नरेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य प्रकाशचंद्र, प्रबंध निदेशक राजीव सक्सेना, निदेशक खुर्शीद गौरी इत्यादि ने प्रतिभा सम्मान समारोह में मार्गदर्शन एवं आर्शीवाद स्वरूप अपना उद्बोधन प्रदान किया । डॉ. शोयल गुर्जर, आदिल भाटी, अब्बास खान, मोहम्मद आसिफ चौहान इत्यादि ने प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजकीय भूमिका निभाई । प्रतिभा सम्मान समारोह में निदेशक खुर्शीद गौरी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।