आबकारी विभाग ने ठेके में रखी शराब की जब्त:लाइसेंस निरस्त करने के बाद ठेका भी हटाया, युवक की पीट पीट कर हत्या का मामला
आबकारी विभाग ने ठेके में रखी शराब की जब्त:लाइसेंस निरस्त करने के बाद ठेका भी हटाया, युवक की पीट पीट कर हत्या का मामला

सूरजगढ़ : आबकारी विभाग ने बलौदा में शराब ठेका चलाने वाले शराब माफियाओं द्वारा दलित युवक रामेश्वर बाल्मीकि की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या करने के मामले में सीज किए गए शराब ठेके में रखी शराब को जब्त कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के सीआई गिरधारीलाल व थाना प्रभारी अशोक कुमार मौजूद रहे।
आबकारी विभाग ने ठेके का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। इसके बाद ठेके के अंदर रखी हुई शराब को जब्त करने की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि शराब ठेका चलाने वाले बदमाशों ने 14 मई को दलित युवक रामेश्वर बाल्मीकि व जेठूराम नायक का अपहरण कर लिया था।
उन्हें एक हवेली में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा था। इस दौरान पीट-पीटकर रामेश्वर की हत्या कर दी थी। जिसमें पूर्व में आबकारी विभाग ने शराब ठेकेदार को क्लीनचिट दे दी थी। लेकिन भास्कर ने पड़ताल कर ठेकेदार द्वारा माफिया को नियम विरुद्ध चलाने के लिए दिए गए ठेके का खुलासा करने पर आबकारी विभाग ने ठेका निरस्त किया था। इधर शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने विधायक पितराम सिंह काला भी बलौदा आए।