[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 8 पकड़े:युवक को उल्टा लटका पीट-पीटकर की थी हत्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 8 पकड़े:युवक को उल्टा लटका पीट-पीटकर की थी हत्या

दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 8 पकड़े:युवक को उल्टा लटका पीट-पीटकर की थी हत्या

सूरजगढ़ : बलौदा में शराब माफिया की ओर से दलित युवक का अपहरण कर उल्टा लटका कर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक आठ जनों को पकड़ चुकी है।

एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आरोपी ढाणा निवासी अमन सिंह (23) पुत्र मंजू सिंह व बलौदा निवासी भवानी सिंह (30) पुत्र दयाल सिंह है। भवानीसिंह को एसपी की ओर से गठित जिला स्पेशल टीम ने भिवानी से पकड़ा।

जबकि अमन सिंह को गांव में ही पकड़ा गया। अमन सिंह के खिलाफ 2023 में अवैध शराब रखने का पिलानी में मामला दर्ज है। जबकि भवानी सिंह के खिलाफ 2021 व 2022 में मारपीट, एट्रोसिटी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी अमन सिंह मारपीट करने वालों में शामिल था। जबकि भवानी सिंह ने मारपीट का वीडियो बनाया था। इस मामले में पुलिस पहले ही बलौदा निवासी हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र सिंह उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार उर्फ पीके, प्रवीण उर्फ बाबा, सुभाष उर्फ चिंटू व सतीश उर्फ सुखा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एक नाबालिग को भी निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह भिजवाया जा चुका है। टीम में सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव सिंह, डीएसटी प्रभारी शेर सिंह, चिड़ावा डीएसटी कार्यालय के हैडकांस्टेबल प्रतापराम आदि शामिल थे।

Related Articles