बजरी के डम्पर ने मारी निजी बस को टक्कर:नियमों को तोड़ कर बजरी से भरे डम्पर घूम रहे सिटी में,पुलिस जान कर बन रही अनजान
बजरी के डम्पर ने मारी निजी बस को टक्कर:नियमों को तोड़ कर बजरी से भरे डम्पर घूम रहे सिटी में,पुलिस जान कर बन रही अनजान

जयपुर : रामबाग चौराहे पर आज सुबह साढे 7 बजे एक बजरी से भरे डम्पर ने निजी बस को टक्कर मारी दी। दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ लेकिन दोनों वाहनों से हुई तेज भिड़ंत से गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने पर दुर्घटना थाना ईस्ट मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कर के उन्हें मौके से रवाना कर दिया। इस दौरान रामबाग पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए जिस से कुछ देर के लिए मौके पर जाम लग गया।
सवाल-सिटी में सुबह 5 बजे बाद कैसे चल रहा था बजरी से भरा डम्पर
जवाब-दुर्घटना थाना ईस्ट के डीओ ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में भारी वाहनों का आवागमन रहता हैं। ऐसे में सुबह 7 बजे कैसे भारी वाहन मुख्य सड़क पर दौड़ रहा था, इसे लेकर फील्ड में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और थाना पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन दोनों ने की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया।
सवाल-डम्पर कहा से कहा जा रहा था।
जवाब- बजरी से भरा डम्पर टोंक रोड से रामबाग होता हुआ नारायण सिंह सर्किल की ओर जा रहा था। यह तय नहीं है कि वह आगे कहां जाता लेकिन पूरे शहर में अगर वह ओवर लोड हो कर चल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जो ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी हैं।
सवाल-अगर डम्पर से कोई घायल होता को क्या एक्शन करती पुलिस
जवाब-अगर डम्पर से कोई घायल या किसी की मौत हो जाती तो पुलिस उस डम्पर को सीज करती साथ ही चालक को गिरफ्तार करती।
सवाल-बस चालक की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई।
जवाब-बस में केवल चालक और परिचालक बैठे थे बस पर केला देवी लिखा था। निजी बस होना चालक के द्वारा बताया गया। चालक ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी बस नारायण सिंह सर्किल से होते हुए अम्बेडकर सर्किल की ओर जा रही थी।दुर्घटना थाना पुलिस को जब शिकायत नहीं मिली तो पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
सवाल-आप जब मौके पर थे तो आप ही ट्रैफिक पुलिस को बुला कर कार्रवाई कर सकते थे।
जवाब-दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी तो हमने भी जाने दिया। यह ट्रैफिक पुलिस को सोचना चाहिए की कैसे एक बजरी से भरा डम्पर सांगानेर से होता हुआ पूरे टोंक रोड को क्रोस करता हुआ रामबाग तक पहुंचा। फील्ड में मौजूद पुलिसकर्मियों ने नहीं देखा तो क्या अभय कमांड में बैठे हुए पुलिसकर्मियों ने भी इस डम्पर को सीसीटीवी के माध्यम से नहीं देखा होगा। वह तो थाना पुलिस को मौके पर भेज कर कार्रवाई करवा सकते थे।