वकील दंपति पर जानलेवा हमला कराने वाला गिरफ्तार:तीन नाबालिगों से कराया था हमला, आरोपी के खिलाफ लड़ा था रेप केस
वकील दंपति पर जानलेवा हमला कराने वाला गिरफ्तार:तीन नाबालिगों से कराया था हमला, आरोपी के खिलाफ लड़ा था रेप केस

सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में रात के समय घर में घुसकर वकील और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है।
नेछवा पुलिस ने बताया कि 17 मई को वकील रामनिवास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 17 मई रात को वह अपनी पत्नी कंचन के साथ घर पर सो रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए। जो दीवार बांधकर घर के अंदर घुसे। इन बदमाशों ने कंचन और रामनिवास पर हमला करना शुरू कर दिया। जब रामनिवास और उसकी पत्नी चिल्लाने लगे तो दो बदमाश तो वहां से फरार हो गए। लेकिन एक पकड़ा गया।
रामनिवास ने पकड़े गए बदमाश लोकेश को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद उन्हें पता चला कि लोकेश और उसके अन्य दोनों साथियों को जगदीश बुरड़क ने 10 लाख में रामनिवास को मारने की सुपारी दी। जिसमें से कुछ पैसे तो पहले दे दिए और बाकी आरोपियों के फरार होने के बाद देने की बात थी। रामनिवास के अनुसार उन्होंने 2 साल पहले रेप के मामले में जगदीश बुरड़क के खिलाफ पैरवी की थी।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुभाष कुमार (27) निवासी नाशनवां, नेछवा के रुप में हुई है। आरोपी ने वकील पर हमला करने की साजिश रची थी और नाबालिगों से हमला कराया था। पुलिस ने 3 नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।