[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

न्यू क्रिमिनल लॉज 2023:डीजीपी ने जारी किये आईओ हैंडबुक व इंवेस्टिगेशन प्लो चार्ट,12हजार से अधिक आईओ को दिया जा चुका ट्रेनिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

न्यू क्रिमिनल लॉज 2023:डीजीपी ने जारी किये आईओ हैंडबुक व इंवेस्टिगेशन प्लो चार्ट,12हजार से अधिक आईओ को दिया जा चुका ट्रेनिंग

न्यू क्रिमिनल लॉज 2023:डीजीपी ने जारी किये आईओ हैंडबुक व इंवेस्टिगेशन प्लो चार्ट,12हजार से अधिक आईओ को दिया जा चुका ट्रेनिंग

जयपुर : नई सीआरपीसी,आईपीसी और एविडेंस एक्ट को देश में 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। नए आपराधिक कानूनों को लेकर डीजीपी राजस्थान यूआर साहू ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में नवीन आपराधिक कानूनों में अनुसंधान अधिकारी के लिए हैंडबुक व अनुसंधान फ्लो चार्ट के पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल, पुलिस ट्रेनिंग राहुल कोटोकी, इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी के डायरेक्टर दीपक भार्गव और एसपी जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आईओ हैंडबुक में पुलिस अनुसंधान प्रक्रिया के पुराने और नए कानूनों में तुलनात्मक विवरण, राजस्थान पुलिस अधिनियम एवं रेगुलेशन के प्रावधान और विधि विज्ञान की जांच में उपयोगी जानकारी के साथ फ्लो चार्ट व ब्रोशर को शामिल किया गया है। डीजीपी साहू ने हैंडबुक व इंवेस्टिगेशन फ्लो चार्ट को पुलिस रेंज, जिला, वृत व थाना स्तर तक पहुंचाने के आदेश दिये।

आईओ के लिए हैंडबुक व इवेस्टिगेशन प्लो चार्ट जारी
आईओ के लिए हैंडबुक व इवेस्टिगेशन प्लो चार्ट जारी

सात विभिन्न समितियों का गठन डीजीपी साहू ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से देश में नए कानून कानूनों को लागू किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 12 हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को नए कानून का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जून के अंत तक राज्य के और पुलिस अनुसंधान अधिकारियों की ट्रेनिंग पूरी करा ली जाएगी। नए आपराधिक कानूनों के लिए 7 विभिन्न समितियों का गठन किया है। एडीजी पुलिस ट्रेनिंग मालिनी अग्रवाल को राज्य में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है। उप महानिरीक्षक पुलिस प्रशिक्षण राहुल कोटोकी को क्रियान्वयन व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया है।

Related Articles