श्री टोडी वाले बालाजी का मेला 28 को
श्री टोडी वाले बालाजी का मेला 28 को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के श्री टोडी वाले बालाजी नेवरी का मेला 28 मई मंगलवार को भरेगा। मंदिर पुजारी निक्कू दास महाराज ने बताया कि मेले में 27 मई को रामायण पाठ,28 को हवन, श्रृंगार, होगा । मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं दुकानदारों, के लिए भोजन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मेले में दूर-दूर के श्रद्धालु धोक लगाएंगे। रात्रि संतो के द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। संजू सैनी गुलाबपुरा ने जानकारी देते हुए कहा है कि मेले में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला मेले के दिन करवाया जाएगा विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मेले में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।