प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ डॉक्टर अर्जुन दास महाराज के सानिध्य में बेबी प्रिषा तुलस्यान एवं मास्टर विहान तुलस्यान ने फिता खोलकर किया
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ डॉक्टर अर्जुन दास महाराज के सानिध्य में बेबी प्रिषा तुलस्यान एवं मास्टर विहान तुलस्यान ने फिता खोलकर किया

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ आशीर्वाद टावर में आशीर्वाद हेल्थ केयर सेंटर के अंतर्गत आशीर्वाद मेडिकल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादू द्वारा बगड़ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर अर्जुन दास महाराज के पावन सानिध्य में बेबी प्रिषा तुलस्यान सुपुत्री सीए प्रशांत – नेहा तुलस्यान एवं मास्टर विहान तुलस्यान सुपुत्र योगेश – अभिलाषा तुलस्यान द्वारा फिता खोलकर किया गया।
शुभारंभ से पूर्व संचालक परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान एवं विहान तुलस्यान द्वारा सपरिवार विधि विधान के पूजा अर्चना, हवन यज्ञ संपन्न हुआ। संचालक परिवार द्वारा डॉक्टर अर्जुन दास महाराज का सम्मान दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अर्जुन दास महाराज ने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के खुलने से निश्चित ही जरूरतमंद रोगियो को सस्ती दवा मिल सकेगी वहीं आशीर्वाद मेडिकल एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर पर फिजियोथेरेपी सेंटर एवं अन्य डॉक्टरों की ओपीडी तथा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का भी सभी लोगो को लाभ मिलेगा।
जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भारत सरकार की जन औषधि योजना के अंतर्गत शुरू किया जाएगा जिससे गरीब जरूरतमंद रोगियों को जेनेरिक दवाइया सुगमता से वाजिब मूल्य पर प्राप्त हो सकेगी। साथ ही कम मूल्य पर सर्जिकल आइटम एवं कुछ चुनिंदा इक्विपमेंट भी उपलब्ध हो सकेंगे।
संचालक तुलस्यान ने बताया कि उक्त प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के साथ ही आशीर्वाद टावर में आशीर्वाद हेल्थ केयर सेंटर के अंतर्गत आशीर्वाद मेडिकल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का भी शुभारंभ किया जाएगा जिसमें एक ही स्थान पर सभी तरह के एलोपैथी डॉक्टर के अलावा होम्योपैथी, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर आदि डॉक्टरों की परामर्श सुविधा एवं विभिन्न तरह की जांच करवाने की भी सुविधा उचित शुल्क पर रोगियों के लिए उपलब्ध रहेगी।