[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस कमिश्नर बोले कार में बदमाश घूम रहे पकड़ो:जयपुर सिटी में लगाई गई ए श्रेणी के नाकेबंदी,सीपी के मैसेज के बाद 15 मिनट में सीआई से डीसीपी मिले फील्ड में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiजयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस कमिश्नर बोले कार में बदमाश घूम रहे पकड़ो:जयपुर सिटी में लगाई गई ए श्रेणी के नाकेबंदी,सीपी के मैसेज के बाद 15 मिनट में सीआई से डीसीपी मिले फील्ड में

पुलिस कमिश्नर बोले कार में बदमाश घूम रहे पकड़ो:जयपुर सिटी में लगाई गई ए श्रेणी के नाकेबंदी,सीपी के मैसेज के बाद 15 मिनट में सीआई से डीसीपी मिले फील्ड में

जयपुर : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार रात करीब 8.45 बजे वायरलैस पर मैसेज किया की कुछ बदमाश शहर में वारदात करने के लिए घूम रहे हैं। ये बदमाश कार में हैं इस लिए कड़ी नाकेबंदी कर के इन को पकड़ना हैं। पुलिस कमिश्नर के वायरलैस पर मिले इस मैसेज के बाद जयपुर कमिश्नरेट के सभी थाना पुलिस,सीआई,डिप्टी और डीसीपी फिल्ड में पहुंचे और नाकेबंदी कर गाडियों की जांच करने लगे।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने वायरलेस पर सूचना देने के बाद खुद भी सड़कों पर जाकर पुलिस की नाकेबंदी को चैक किया। जयपुर सिटी में ए श्रेणी की नाकेबंदी रात करीब 9 बजे से 11 बजे तक चली। इस दौरान फिल्ड में मौजूद पुलिसकर्मियों को एक कार के नम्बर मैसेज किये गये जिसे सर्च करने और उसे रोकने के लिए कहा गया। हालांकि इस दौरान कई जगहों पर लापरवाही देखी गई। जैसे कुछ सीआई बिना गन के नाकेबंदी पॉइंट पर पहुंचे, बैरिकेटिंग लगाई गई लेकिन कार की जांच नहीं हो रही थी। एकाएक रात 9 बजे नाकेबंदी होने से लोगों में भय फैला और सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिती बनी।

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी को जांचने के लिए यह ड्रिल कराई गई थी। इस से थाना पुलिस एसी सिचवेशन में कैसे काम करेगी इस की तैयारी रहती हैं। वह समझ सकते हैं कि अगर कोई बदमाशों से भरी कार फील्ड में है तो उसे कैसे रोकना है वह उस दौरान क्या प्लान बनाकर नाकेबंदी करनी हैं। ऐसी नाकेबंदी पॉइंट पर कई बार लापरवाही होती हैं। इस से जाप्ते को भी पता चलना चाहिए की उन से क्या लगती हुई और वह इस से क्या सीखे।

Related Articles