संयुक्त अभियान चलाकर हटाए अवैध कनेक्शन : लंबे समय से आ रही थी शिकायत
संयुक्त अभियान चलाकर हटाए अवैध कनेक्शन : लंबे समय से आ रही थी शिकायत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : जलदाय विभाग परियोजना खंड खेतड़ी व एल एंड टी कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में अभियान चलाकर ग्राम दुधवा में 6 अवैध कनेक्शन हटाए गए। ग्राम दुधवा से होकर गुजर रही कुंभाराम पेयजल योजना की मुख्य राइजिंग लाइन को तोड़कर लोगो ने तीन टंकियों सहित 6 अवैध कनेक्शन कर रखे थे। जिसकी वजह से ग्राम गोरीर में पानी नही पहुंच पा रहा था। ग्रामीण बार बार अवैध कनेक्शन की शिकायत कर रहे थे। जिस पर संयुक्त अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन हटा दिए गए। इससे ग्राम गोरीर में पानी पहुंच सकेगा। तथा लोगो को पेयजल समस्या से राहत मिल सकेगी।
इस मौके पर परियोजना एक्सईएन, एइन, नायब तहसीलदार पदमसिंह, एलएंड टी कंपनी के प्रतिनिधि सहित मेहाड़ा पुलिस थाने से पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। विभाग को चाहिए कि वह शिमला रवा मुख्य लाइन पर हो रहे 50 से भी अधिक अवैध कनेक्शन पर भी कार्यवाही करके उनको भी हटाए। ताकि लोगो को पेयजल समस्या से राहत मिल सके।