कुई धंसने से मजदूर की मौत:पुरानी से सिर्फ 2 फीट दूरी पर खोद रहे थे, मलसीसर के जालिमपुरा गांव में हुआ हादसा

झुंझुनूं : जालिमपुरा गांव में शौचालय की कुई खोदते समय पहले की बनी कच्ची कुई धंसने से उसमे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस ने जेसीबी की मदद से खुदाई करा कर काफी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
सूचना के बाद एसडीएम चंद्रप्रकाश वर्मा, तहसीलदार विनोद पूनिया, बीडीओ विमल कुमार जांगिड़ मौके पर पहुंच गए। टमकोर का भवानी सिंह (39) पुत्र महावीर सिंह कुई खोदने का काम करता था। सोमवार को वह जालिमपुरा में मदनलाल के घर पर कुई खोद रहा – था। करीब 10 फीट की खुदाई के बाद पास ही बनी पुरानी कच्ची कुई धंसने से उसके अंदर पानी भर गया।
जानकारी के बाद पम्पसेट से पानी को खाली कर पास ही जेसीबी से खुदाई कर भवानी सिंह को मुश्किल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन ने मुआवजे की मांग की। उनका कहना था कि जब तक मुआवजे की मांग नहीं मानी जाएगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।
इसके बाद एसडीएम व सीओ ग्रामीण हरिसिंह धायल ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर भरोसा दिलाया कि जो भी सरकारी सहायता होगी दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। उसके छोटे भाई समुंद्र सिंह ने थाने में मर्ग दर्ज कराई है। हादसे का शिकार हुए भवानी सिंह के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। भवानी सिंह मजदूरी कर परिवार पाल रहा था। उसके एक बेटा व एक बेटी है। हादसे के बाद परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है।