90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले टॉपर्स के फोटो:विज्ञान वर्ग 98.70 % वाणिज्य वर्ग 99.47% कला वर्ग 97.76 % रहा झुंझुनूं परिणाम
90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले टॉपर्स के फोटो:विज्ञान वर्ग 98.70 % वाणिज्य वर्ग 99.47% कला वर्ग 97.76 % रहा झुंझुनूं परिणाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSC) 12 वीं रिजल्ट जारी : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। इस साल राजस्थान का रिजल्ट 12वीं साइंस में 97.73%, कॉमर्स में 98.95% और आट्र्स में 96.88% रहा है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSC) ने 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया। साइंस में झुंझुनूं 98.70 परसेंट रहा, झुंझुनूं में साइंस के 6 हजार 871 लड़कों और 4 हजार 730 लड़कियों ने आवेदन किया था। जिसमें 6 हजार 796 लड़कों और 4 हजार 704 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें 5 हजार 925 लड़कों ने और 4554 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त की है। साइंस में झुंझुनूं का रिजल्ट 98.70 परसेंट रहा।
झुंझुनूं में कुल 11 हजार 400 स्टूडेंट्स ने बारहवीं आर्ट्स के लिए आवेदन किया था। इसमें 11 हजार 177 ने एग्जाम दिया। 3 हजार 421 लड़कों ने और 4 हजार 847 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त किया। कुल 8 हजार 268 स्टूडेंट्स आर्ट्स में फर्स्ट रहे।
झुंझुनूं में कॉमर्स के 767 लड़कों और 385 लड़कियों ने आवेदन किया था। जिसमें 757 लड़कों और 384 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें 560 लड़कों ने और 356 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त की है। कॉमर्स में झुंझुनूं का रिजल्ट 99.47 परसेंट रहा।
90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जनमानस शेखावटी न्यूज़ वेब पोर्टल पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के जनमानस शेखावटी न्यूज़ वेब पोर्टल रिपोटर्स के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा।
12 वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट- इस फॉर्मेट में भेजें डिटेल
- नाम:
- स्कूल का नाम:
- मार्कशीट की फोटो:
- सब्जेक्ट:
- प्रतिशत:
- इस नंबर पर भेजें 86962-33333, 99509-44722, 94622-55208, 90242-56381, 89551-96996, 99286-64403, 63787-92220, 96944-74234, 82549-55555
देखे होनहारों की तस्वीरें :
अलिसा खान पुत्री अध्यापक अयाज खांजी, कक्षा 12वी आर्ट्स में 99.20% प्रतिशत अंक प्राप्त किए
सना परवेज D/O गुलाम नबी, ढाढौत(बुहाना) ने कक्षा 12 विज्ञान में 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए (डाक्टर बनना चाहती है)
सानिया खान/ मुबारिक अली ने कक्षा 12 विज्ञान में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
रेणुका प्रजापत पुत्री वीर प्रसाद राज. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टमकोर कक्षा 12 कला में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
मजदूर की बेटी फातमा ने आर्ट्स में 94.20 अंक हासिल किए, आइएएस बनने का सपना








































अनिष्का पुत्री इंद्रराज ने विज्ञान वर्ग में 95.80% प्रतिशत अंक प्राप्त किएदिनेश कुमार ने विज्ञान वर्ग में 90.20% प्रतिशत अंक प्राप्त किए
पूजा पुत्री जय राम ने विज्ञान वर्ग में 93.40% प्रतिशत अंक प्राप्त किए
ज्योनी 12 वीं में कला वर्ग में 90.20% प्रतिशत अंक प्राप्त किए
रुबीना बानो 12 वीं में कला वर्ग में 93.40% प्रतिशत अंक प्राप्त किए