[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले टॉपर्स के फोटो:विज्ञान वर्ग 98.70 % वाणिज्य वर्ग 99.47% कला वर्ग 97.76 % रहा झुंझुनूं परिणाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले टॉपर्स के फोटो:विज्ञान वर्ग 98.70 % वाणिज्य वर्ग 99.47% कला वर्ग 97.76 % रहा झुंझुनूं परिणाम

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले टॉपर्स के फोटो:विज्ञान वर्ग 98.70 % वाणिज्य वर्ग 99.47% कला वर्ग 97.76 % रहा झुंझुनूं परिणाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSC) 12 वीं रिजल्ट जारी : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। इस साल राजस्थान का रिजल्ट 12वीं साइंस में 97.73%, कॉमर्स में 98.95% और आट्‌र्स में 96.88% रहा है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSC) ने 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया। साइंस में झुंझुनूं 98.70 परसेंट रहा, झुंझुनूं में साइंस के 6 हजार 871 लड़कों और 4 हजार 730 लड़कियों ने आवेदन किया था। जिसमें 6 हजार 796 लड़कों और 4 हजार 704 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें 5 हजार 925 लड़कों ने और 4554 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त की है। साइंस में झुंझुनूं का रिजल्ट 98.70 परसेंट रहा।

झुंझुनूं में कुल 11 हजार 400 स्टूडेंट्स ने बारहवीं आर्ट्स के लिए आवेदन किया था। इसमें 11 हजार 177 ने एग्जाम दिया। 3 हजार 421 लड़कों ने और 4 हजार 847 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त किया। कुल 8 हजार 268 स्टूडेंट्स आर्ट्स में फर्स्ट रहे।

झुंझुनूं में कॉमर्स के 767 लड़कों और 385 लड़कियों ने आवेदन किया था। जिसमें 757 लड़कों और 384 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें 560 लड़कों ने और 356 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त की है। कॉमर्स में झुंझुनूं का रिजल्ट 99.47 परसेंट रहा।

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जनमानस शेखावटी न्यूज़ वेब पोर्टल पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के जनमानस शेखावटी न्यूज़ वेब पोर्टल रिपोटर्स के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा।

12 वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट- इस फॉर्मेट में भेजें डिटेल

  • नाम:
  • स्कूल का नाम:
  • मार्कशीट की फोटो:
  • सब्जेक्ट:
  • प्रतिशत:
  • इस नंबर पर भेजें 86962-33333, 99509-44722, 94622-55208, 90242-56381, 89551-96996, 99286-64403, 63787-92220, 96944-74234, 82549-55555

देखे होनहारों की तस्वीरें : 

अलिसा खान पुत्री अध्यापक अयाज खांजी, कक्षा 12वी आर्ट्स में 99.20% प्रतिशत अंक प्राप्त किएसना परवेज D/O गुलाम नबी,  ढाढौत(बुहाना) ने कक्षा 12 विज्ञान में 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए (डाक्टर बनना चाहती है)
सानिया खान/ मुबारिक अली ने कक्षा 12 विज्ञान में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किएरेणुका प्रजापत पुत्री वीर प्रसाद राज. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टमकोर कक्षा 12 कला में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

पूर्वी पुत्री ईश्वर कुमार (बब्लू अवाना)-गोथड़ा ने कला वर्ग में 96.20% प्रतिशत अंक प्राप्त किए – लक्ष्य आईएएस अधिकारी बननामजदूरी की बेटी फातमा ने आर्ट्स में 94.20 अंक हासिल किए, आइएएस बनने का सपनामजदूर की बेटी फातमा ने आर्ट्स में 94.20 अंक हासिल किए, आइएएस बनने का सपनासानिया ने आर्ट्स में किए 93.2 अंक हासिल, रोज 6 घंटे पढ़ाई की

सानिया ने आर्ट्स में किए 93.2 अंक हासिल
मण्ड्रेला की शगुफ्ता कुरैशी ने आर्ट्स में 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, मोबाइल से दूरी बनाई रखी, रोज 5-7 घंटे पढ़ाई की
मण्ड्रेला की शगुफ्ता कुरैशी ने आर्ट्स में 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
सरकारी स्कूल की स्टूडेंट ने गांव व परिवार का नाम रोशन, 12वीं कला वर्ग में प्राप्त किए 93.40 प्रतिशत अंक, सपना टीचर बनने का
सरकारी स्कूल की स्टूडेंट ने गांव व परिवार का नाम रोशन, 12वीं कला वर्ग में प्राप्त किए 93.40 प्रतिशत अंक, सपना टीचर बनने का
गुढ़ा पब्लिक स्कूल की पुष्पा गुर्जर ने 99.40 प्रतिशत अंक किए प्राप्त
गुढ़ा पब्लिक स्कूल की पुष्पा गुर्जर ने 99.40 प्रतिशत अंक किए प्राप्त
आरुषि ने 12वीं साइंस में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
आरुषि ने 12वीं साइंस में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
मुदीता को 97.80 अंक मिले
मुदीता को 12वीं साइंस 97.80 प्रतिशत अंक मिले
झुंझुनूं एकेडमी की मोनू ने 12वीं साइंस में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए
झुंझुनूं एकेडमी की मोनू ने 12वीं साइंस में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए
रिंकू ने बारहवीं साइंस में 98.20 प्राप्त किए
रिंकू ने बारहवीं साइंस में 98.20 प्राप्त किए
स्कूल में खाना बनाने वाली की बेटी ने इतिहास रचा, 12वीं कला वर्ग में 97.40 मार्क्स प्राप्त किए, पिता की दो साल पहले हो चुकी है मौत
सिंघाना कस्बे के माकडो निवासी अनुप्रिया ने 12वीं कला वर्ग में 97.40प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए
विनोद कुमार ने साइंस स्ट्रीम में 91% अंक हासिल किए हैं
विनोद कुमार ने साइंस स्ट्रीम में 91% अंक हासिल किए हैं
तनवी ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95.80% अंक हासिल किए हैं
तनवी ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95.80% अंक हासिल किए हैं
रुचिका व्यास ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95% अंक हासिल किए हैं
रुचिका व्यास ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95% अंक हासिल किए हैं
रेहान खान ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95.20% अंक हासिल किए हैं
रेहान खान ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95.20% अंक हासिल किए हैं
सझी सैनी ने आर्ट्स स्ट्रीम में 92.60% अंक हासिल किए हैं
सझी सैनी ने आर्ट्स स्ट्रीम में 92.60% अंक हासिल किए हैं
कनिष्का ने आर्ट्स स्ट्रीम में 92% अंक हासिल किए हैं
कनिष्का ने आर्ट्स स्ट्रीम में 92% अंक हासिल किए हैं
सुहाना खान D/० फारूक खान मूनखानी गंगियासार (हाल निवासी चूरू) XII Science 95.80%
फातिमा बानो D/O हवलदार सुल्तान मोहम्मद (हाल निवासी जाबासर) के 12वी विज्ञान (PCB ) वर्ग में 96%
निकिता ने साइंस स्ट्रीम में 94% अंक हासिल किए हैं
निकिता ने साइंस स्ट्रीम में 94% अंक हासिल किए हैं
अपूर्य ने आर्ट्स स्ट्रीम में 91.40% अंक हासिल किए हैं
अपूर्य ने आर्ट्स स्ट्रीम में 91.40% अंक हासिल किए हैं
प्रियांशु सैनी ने साइंस स्ट्रीम में 95% अंक हासिल किए हैं
प्रियांशु सैनी ने साइंस स्ट्रीम में 95% अंक हासिल किए हैं
पूजा शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95.40% अंक हासिल किए हैं
पूजा शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 95.40% अंक हासिल किए हैं
साक्षी ने साइंस स्ट्रीम में 91% अंक हासिल किए हैं
साक्षी ने साइंस स्ट्रीम में 91% अंक हासिल किए हैं
टेलर की बेटी ने आर्ट्स में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
टेलर की बेटी पूजा सैनी ने आर्ट्स में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
फिजा ने कला वर्ग में 90.20 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए
फिजा ने कला वर्ग में 90.20 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए
तेजप्रकाश ने साइंस में 95.60 मार्क्स हासिल किए, फिजिक्स में मिले 99
तेजप्रकाश ने साइंस में 95.60 मार्क्स हासिल किए, फिजिक्स में मिले 99
सना डाक्टर बनकर करना चाहती गरीबों सेवा, साइंस में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
सना डाक्टर बनकर करना चाहती गरीबों सेवा, साइंस में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
अंकित ने प्राप्त किए 98.60 प्रतिशत, इंजीनियर बनने का सपना
अंकित ने प्राप्त किए 98.60 प्रतिशत, इंजीनियर बनने का सपना
कुमकुम कुमावत ने प्राप्त किए विज्ञान विषय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
वंशिका शर्मा पुत्री संजय कुमार शर्मा ने प्राप्त किए विज्ञान विषय में 92.00% प्रतिशत अंक प्राप्त किए
अनिल रबारी पुत्र रिछपाल रेबारी ने प्राप्त किए विज्ञान विषय में 96.40 % प्रतिशत अंक प्राप्त किए
शालू पुत्री रेविन्द्र ने प्राप्त किए आर्ट्स विषय में 90.00 % प्रतिशत अंक प्राप्त किए
मेघा सैनी पुत्री नरेंद्र सैनी ने प्राप्त किए विज्ञान विषय में 93.40 % प्रतिशत अंक प्राप्त किए
निकिता पुत्र ओमप्रकाश जांगिड़ ने 12वीं कला वर्ग में 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया है
अक्षिता पुत्री राकेश गौड़ ने ने प्राप्त किए विज्ञान विषय में 97.40% प्रतिशत अंक प्राप्त किए
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरवाला की पायल मीणा जिन्होंने 91.40% अंक प्राप्त किए
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरवाला की मुस्कान ने 84.40% प्रतिशत अंक प्राप्त किए
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरवाला के आशिक ने 82.20% प्रतिशत अंक प्राप्त किए
रविना सैनी ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया
शबू पुत्री सुरेंद्र कुमार 12 वीं में कला वर्ग में 93.40% प्रतिशत अंक प्राप्त किए इनका सपना टीचर बनने का
साहिल पुत्र राम निवास , विज्ञान वर्ग में 94.80% प्रतिशत अंक प्राप्त किए

अनिष्का पुत्री इंद्रराज ने विज्ञान वर्ग में 95.80% प्रतिशत अंक प्राप्त किएदिनेश कुमार ने विज्ञान वर्ग में 90.20% प्रतिशत अंक प्राप्त किएपूजा पुत्री जय राम ने विज्ञान वर्ग में 93.40% प्रतिशत अंक प्राप्त किएज्योनी 12 वीं में कला वर्ग में 90.20% प्रतिशत अंक प्राप्त किए

रुबीना बानो 12 वीं में कला वर्ग में 93.40% प्रतिशत अंक प्राप्त किए

Related Articles