[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने यूपीएससी परीक्षा में 132वीं रैंक प्राप्त करने वाले माधव गुप्ता का किया अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने यूपीएससी परीक्षा में 132वीं रैंक प्राप्त करने वाले माधव गुप्ता का किया अभिनंदन

झुंझुनूं जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने यूपीएससी परीक्षा में 132वीं रैंक प्राप्त करने वाले माधव गुप्ता का किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन झुंझुनूं के केमिस्ट मै अन्नपूर्णा मेडिकोज के प्रोपराइटर राजेश गुप्ता के सुपुत्र माधव गुप्ता ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में पूरे भारत में 132वीं रैंक प्राप्त कर केमिस्ट एसोसियेशन को गौरवान्वित किया है जिसे लेकर केमिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर डालमिया के नेतृत्व में पंचदेव मंदिर के पास मुनि आश्रम में रविवार को सायंकाल 6:00 बजे माधव गुप्ता का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उनके पिता राजेश गुप्ता का भी स्वागत किया गया। विदित है कि माधव गुप्ता शहर के जाने-माने चिकित्सक स्वर्गीय डाक्टर एचके गुप्ता के सुपौत्र है।

अभिनंदन समारोह में बतौर अतिथि औषधि नियंत्रण अधिकारी जितेंद्र बोथरा एवं लोकेश शेखावत ने अपने उद्बोधन में माधव गुप्ता को बधाई देते हुए केमिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारियो को साधुवाद दिया कि उन्होंने केमिस्ट के गौरव माधव गुप्त का अभिनंदन समारोह रखकर सुंदर अनुकरणीय कार्य किया है साथ ही उन्होंने दवा में नया कानून जो आया है उसके बारे में भी विस्तार से बताया।

मंच पर राजेश गुप्ता, माधव गुप्ता, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर डालमिया, सचिव सुभाष पारीक, कोषाध्यक्ष अनिल बुडानिया, संयोजक शिवचरण हलवाई भी उपस्थित थे।

मंच पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत एसोसियेशन की ओर से पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढाकर प्रतीक चिह्न भेंटकर किया गया। स्वागत उद्बोधन केमिस्ट एसोसियेशन अध्यक्ष श्याम सुंदर डालमिया एवं धन्यवाद संयोजक शिवचरण हलवाई ने दिया। मंच का कुशल संचालन हरीश तुलस्यान ने किया।

माधव गुप्ता का सम्मान उनके पिता राजेश गुप्ता के सानिध्य में अतिथियों एवं केमिस्ट एसोसियेशन अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयोजक द्वारा माल्यार्पण, दुपट्टा, शाल, श्रीफल के साथ साफा ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया। इससे पूर्व अभिनंदन पत्र का वाचन भी किया गया।

सभा को अतिथियों सहित मकबूल हुसैन, अशोक वर्मा पिलानी एवं सीए मनीष अग्रवाल ने भी संबोधित किया एवं केमिस्ट एसोसियेशन के गौरव माधव गुप्ता को बधाई देते हुए केमिस्ट एसोसियेशन के प्रतिभावान बच्चों को इस क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत्त चुडैलावाला, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, श्रीगल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबडा, लायंस क्लब झुंझुनू के स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, मातादीन टीब़डा, सुरेंद्र अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, मुकेश हलवाई, सुनील तुलस्यान, उत्तम तुलस्यान, कमल डालमिया, जाकिर सिद्धिकी, सुनील सेकसरिया, संजय डालमिया, जुगल किशोर हलवाई, जमील, प्रकाश कुमावत, विकास चौधरी, रूपेश तुलस्यान, अनिल सेकसरिया, जाकिर पीरजी, उदपुरवाटी से देवकी नन्दन अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, गजेन्द्र सैनी, अजीत कुरेशी गुढा, सज्जन अग्रवाल सूरजगढ, नवलगढ से महेन्द्र जैन, रामावतार, विजय मण्डावा, चिड़ावा से सांवरमल उदयपुरिया, राधेश्याम सैनी, सुदीप, पिलानी से अशोक वर्मा, राजु, सुनील, राकेश, विकास, नवीन पाडिया, प्रहलाद लाम्बा चनाना सहित पूरे जिले के बड़ी संख्या में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट उपस्थित थे।

Related Articles