परमवीर चक्र विजेता मेजर हवलदार पीरू सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की
परमवीर चक्र विजेता मेजर हवलदार पीरू सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा 20 मई सोमवार को राजस्थान प्रदेश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर हवलदार पीरू सिंह के 107 वें जन्म दिवस पर पीरू सिंह सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ उम्मेद सिंह ने बताया कि भारत मां के इस सपूत का जन्म 20 मई 1918 को ग्राम बेरी में हुआ और 30 वर्ष की आयु में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत भूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, उपाध्यक्ष द्वितीय लायन डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, जोन चेयरमेन लायन डॉ एन एस नरूका, कोषाध्यक्ष लायन शिवकुमार जांगिड़, लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, लायन सुरेश कुमार मोदी, लायन डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, लियो रोहित जांगिड़, अरविन्द सिंह राठौड़ सहित जन उपस्थित रहे।