आदर्श बाल निकेतन स्कूल में हुआ समर कैंप का शुभारम्भ
आदर्श बाल निकेतन स्कूल में हुआ समर कैंप का शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चूणा का चौक राणी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को समर कैंप का शुभारम्भ स्कूल सचिव परमेश्वर लाल हलवाई के दिशा-निर्देशन में सह-सचिव संजीव मोदी व प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि समर कैंप में योगा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश, मेहंदी, कंप्यूटर, डांस, म्यूजिक की कक्षाओं का संचालन विद्यार्थियों की स्किल्स बढ़ाने की लिए किया जाएगा। कैंप प्रभारी स्कूल उपप्रधानाचार्या श्रीमती अनिता मंहमिया ने बताया कि कैंप में अन्य स्कूल के विधार्थी भी काफ़ी संख्या में भाग ले रहे है तथा साथ ही कहा कि इस तरह कि गतिविधियों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है।