उदयपुरवाटी में पुजारी को दी धमकी:भू माफियाओं पर लगाया आरोप, कहा-परिसर के चारों ओर की तारबंदी
उदयपुरवाटी में पुजारी को दी धमकी:भू माफियाओं पर लगाया आरोप, कहा-परिसर के चारों ओर की तारबंदी
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में धोबीघाट के पास पहाड़ी पर रहने वाले एक पुजारी परिवार को भू माफियाओं ने स्थान छोड़कर जाने की धमकी दी है। जिसे लेकर पुजारी ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 10 स्थित धोबीघाट के नजदीक पहाड़ी पर रहने वाले छगनलाल स्वामी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह अपने पुश्तैनी पट्टा शुदा स्थान पर पीढ़ियों से रह रहा है। उसने अपने परिसर के चारों तरफ तारबंदी करवा रखी है। कुछ भू माफिया किस्म के लोग स्थान खाली कराने के लिए उसे बार-बार धमकी दे रहे हैं। माफियाओं ने तीन-चार दिन पहले रात के समय उसके परिसर की तारबंदी की चार दीवारी के चार-पांच पोल तोड़ दिए। इससे पहले पिछली साल 20-21 जुलाई को उसके परिसर में पानी की टंकी से जुड़ी मोटर व केबिल चुराकर ले गए। इसके बाद अगस्त में फिर पाइप लाइन, मोटर, केबिल आदि चुराकर ले गए। भू माफिया किस्म के लोग बार-बार इसलिए परेशान कर रहे हैं कि पुजारी अपना स्थान छोड़कर कहीं चला जाए और वे उस भूमि पर कब्जा कर ले। थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़ के मुताबिक पुजारी ने परिवाद पेश किया है, मामले की जांच कर रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011268


