राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “माय भारत माय वोट” थीम पर पदयात्रा का आयोजन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर "माय भारत माय वोट" थीम पर पदयात्रा का आयोजन
झुंझुनूं : भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत माय भारत द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को “माय भारत माई वोट” थीम के तहत पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया की यह पदयात्रा देश भर के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी तथा जिला मुख्यालय में एक साथ आयोजित की गई। इसी के तहत झुंझुनू जिले में पदयात्रा का आयोजन कलेक्ट्रेट सर्किल से स्वर्ण जयंती स्टेडियम तक किया गया l पदयात्रा को जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है l पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को जिला कलेक्टर ने माला पहनाकर व माय भारत टी -शर्ट कैप से सम्मानित किया l
कार्यक्रम में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से चलाए जा रहे संडे ऑन साइकिल के तहत भी युवाओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया l यह राष्ट्रव्यापी पहल नैतिक और सहभागी चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है मतदाता जागरूकता को शारीरिक फिटनेस से सामुदायिक सहभागिता से जोड़ते हुए इस पहल के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व वाला एक जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है l पदयात्रा मे राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता विजय हिंद ने सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई l कार्यक्रम मे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से अनिल भाकर, खिलाडी सुरेश कुमार, हिंदुस्तान स्काउट गाइड से प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरेन्द्र भाटी, युवा मण्डल से नवीन कालेर, जय महला, अंकित, विकास जांगिड़ व अन्य युवाओं ने भाग लिया l
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011412


