विजिलेंस अधिकारी के शव का पोस्टमॉर्टम:परिजनों को सौंपा, लिफ्ट की चैन टूटने से हो गई थी मौत
झुंझुनूं के खेतड़ी में स्थित कोलिहान खदान में हुए हादसे का शिकार हुए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कोलकाता से आए चीफ विजिलेंस आफिसर उपेंद्र कुमार पांडे के शव का पोस्टमार्टम आज हुआ. खेतड़ी नगर स्थित केसीसी अस्पताल में खेतड़ी उप जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अक्षय शर्मा ने उपेंद्र कुमार पांडे के शव का पोस्टमार्टम किया.

खेतड़ी : खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट में लिफ्ट की चैन टूटने से हुए हादसे में बुधवार 14 घायलों को सकुशल बाहर निकाल कर उपचार के लिए जयपुर भेजा गया था। इस दौरान कोलिहान खदान का निरीक्षण करने आए विजिलेंस अधिकारी की मौत हो गई थी। गुरुवार को केसीसी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
खदान हादसे में विजिलेंस अधिकारी की मौत होने की सूचना केसीसी अधिकारियों की दी गई तो उनका भतीजा अरविंद पांडे अपने साथी के साथ यहां पंहुचा। इस दौरान राजकीय उप जिला अस्पताल से मेडिकल ज्यूरिस्ट को बुलाया गया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

रेलवे के डीजीएम जेके राजोरा, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड दिल्ली से भी अधिकारियों ने पहुंचकर हादसे की जानकारी जुटाई। हादसे में जान गंवाने वाले विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे रेलवे में कार्यरत थे। वह हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में डेपूटेशन पर आए थे। सोमवार को वह केसीसी ईकाई का निरीक्षण करने के लिए आए थे। पहले तो उन्होंने खेतड़ी नगर खदान का निरीक्षण किया। इसके बाद शाम को कोलिहान खदान माइंस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता समेत 13 अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जब वह खदान का निरीक्षण कर वापस बाहर निकल रहे थे तो लिफ्ट की चैन टूटने से लिफ्ट माइनस 76 मीटर नीचे जा गिरी। इस दौरान हादसे में फंसे अधिकारियों व कर्मचारियों को निकालने के लिए केसीसी प्रोजेक्ट और स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
भीलवाड़ा से हिंदुस्तान जिंक की रेस्क्यू टीम के अलावा एसडीआरएफ को जयपुर से बुलाया गया। 15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह चार राउंड में 14 अधिकारी व कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन हादसे में विजिलेंस अधिकारी रेलवे ऑफिसर्स कालोनी सियालदह कलकत्ता निवासी उपेंद्र कुमार पांडे (53) पुत्र भरत पांडे की मौत हो गई थी।
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे के शव को एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया है। वहां से हवाई जहाज में कलकत्ता ले जाया जाएगा। इस संबंध में केसीसी के मैनेजर हरिचरण की ओर से हादसे की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विजिलेंस अधिकारी के एक बेटा उत्कृष (20) व बेटी श्रेया (17) की है। वहीं पत्नी रिचा पांडे गृहिणी है।
इस मौके पर सुजाता सैनी HOD, डॉ महेंद्र सैनी BCMO, डॉ अक्षय शर्मा PMO खेतड़ी, डॉ प्रवीण शर्मा, SDM सविता शर्मा, नीलम राज बंशिवाल तहसीलदार खेतड़ी, विपिन शर्मा सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन, आरएस सजवान उप महाप्रबंधक मानव संसाधन, जनवंत राजोरा (एचसीएल दिल्ली ऑफिस), हरीचरण मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन, महेंद्र कुमार नाई प्रबंधक प्रशासन, रामलाल वर्मा KCMS(बीएमएस), रणसिंह शेखावत उपमहा मंत्री KCMS, भंवरलाल कुमावत सीआई खेतड़ी, सत्यवीर सिंह ओर केशर चावला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे ।
देखिये विडियो :