खेतड़ी में मनाई सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती:युवाओं ने निकाली बाइक रैली, महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
खेतड़ी में मनाई सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती:युवाओं ने निकाली बाइक रैली, महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का किया आह्वान

खेतड़ी : खेतड़ी के राजा अजीत स्मृति पार्क में गुरुवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई गई। इस दौरान युवाओं ने बबाई गांव से लेकर खेतड़ी तक बाइक रैली निकाली गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन सुमेर सिंह निर्वाण, विशिष्ट अतिथि राजपूत युवा महासभा अध्यक्ष हरिओम सिंह उसरिया, सुरेंद्र सिंह फौजी थे, जबकि अध्यक्षता राजेश सिंह निर्वाण ने की। बबाई से खेतड़ी के लिए शुरू हुई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कैप्टन सुमेर सिंह निर्वाण ने कहा कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों ने देश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी थी। ऐसे महापुरुषों को याद करके युवाओं को उनके शौर्य से अवगत कराना चाहिए। वहीं युवाओं को भी हमारे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का चाहिए। महापुरुषों ने त्याग एवं बलिदान से शौर्य की गाथा लिखी थी। आज भी महापुरुषों के जीवन में अनेक प्रकार के उदाहरण उनके बलिदान और त्याग के देखने को मिल जाएंगे। भारत की आजादी में सम्राट पृथ्वीराज चौहान, सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, शिवाजी राव, रानी लक्ष्मीबाई, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित अनेक महापुरुषो ने अहम भूमिका निभाई।
जिन्होंने देश के नागरिकों को बेहतर जीवन देने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया था। इस दौरान युवाओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान अमर रहे का नारा लगाते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। वहीं युवाओं ने पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर याद किया। इस दौरान युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, सोनू सिंह, सुखवीर सिंह, जयपालसिंह, विक्की, पूर्ण सिंह, सुमेर सिंह, विक्रम सिंह, शेर सिंह, रविंद्र सिंह, रामबीर सिंह, अजय सिंह, मगनसिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।