पति पसंद नहीं था, प्रेमी के साथ मिलकर किया मर्डर:शव को 4KM दूर टांके में छिपाया; एक साल तक पुलिस को नहीं मिला सुराग
पति पसंद नहीं था, प्रेमी के साथ मिलकर किया मर्डर:शव को 4KM दूर टांके में छिपाया; एक साल तक पुलिस को नहीं मिला सुराग

सिकर : पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर उसके शव को टांके में छिपाकर रखने के मामले का एक साल बाद खुलासा हुआ है। पुलिस ने नाबालिग पत्नी को संरक्षण में लेने के साथ ही उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र में 3 मई 2023 को हुई। अनबन के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी। प्रेमी मर्डर करने के बाद शव को अपने साथ ले गया और जूते भी खरताराम के पहने। करीब 4 किलोमीटर दूर आरोपी ने अपने घर के पास सूखे टांके में कट्टे में लिपटी बॉडी को फेंककर जूते भी डाल दिए।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- आरोपी दिनेश पुरी को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी नाबालिग है, इसलिए उसे पुलिस संरक्षण में लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है। परिजनों की रिपोर्ट पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बचपन में एक ही स्कूल में पढ़े थे पत्नी और उसका प्रेमी
आरोपी दिनेश पुरी व मृतक खरताराम की पत्नी हायर सेकेंडरी स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच अफेयर था। हालांकि किशोरी की शादी खरताराम के साथ हो गई थी, जिसे वो शुरू से ही पसंद नहीं करती थी। पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर घर वालों ने बंटवारा कर दिया। जिसके बाद खरताराम व उसकी पत्नी अलग घर में रहने लगे। इस बीच पत्नी और दिनेशपुरी ने खरताराम को हटाने की साजिश रची।

4 मई 2023 को पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा
बाड़मेर एसपी ने बताया- 4 मई 2023 को मृतक खरताराम और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हुई। पति खरताराम ने पत्नी के चरित्र को लेकर सुनाया। इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी दिनेशपुरी को रात को बुलाया। प्लानिंग के तहत दिनेश पुरी अपनी बाइक को सड़क पर छोड़कर नंगे पांव खरताराम के घर पहुंचा। इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कुल्हाड़ी से खरताराम की हत्या कर दी।
बॉडी ठिकाने लगाने के लिए रेगजीन कट्टे किए यूज
पत्नी और उसके प्रेमी ने खरताराम को मारने के बाद बॉडी को ठिकाने लगाने और बदबू नहीं फैले, इसके लिए पहले बिस्तर लपेटा। फिर रेगजीन कट्टे (मोटा रेगजीन) में उसके शव को डालकर पूरी तरीके रस्सी से पैक कर दिया। प्रेमी दिनेश ने खरताराम के जूते पहनकर उसकी बॉडी को बाइक पर ले गया। इसमें एक अन्य साथी ने भी मदद की। इस बीच दिनेश पुरी ने जूते इसलिए पहने, जिससे घरवालों को लगे कि वह जूते पहनकर कहीं चला गया है। पुलिस दूसरे साथी की तलाश कर रही है।

टांका घर से मात्र 200 मीटर दूर
आरोपी बाइक पर खरताराम के शव को अपने गांव कगाऊ में जोगमाया मंदिर के सामने बने एक सूने व गहरे टांके के अंदर फेंक दिया। टांका उसके घर से मात्र 200 मीटर दूर था। वहीं खरताराम के जूते भी वहां पर डाल दिए। जूते खरताराम के पहनकर आया, जिससे पैरा के निशान बन जाएं। जिससे खरताराम के परिवार वाले भ्रमित किया जा सके और उन जूतों को भी उस टांके में डाल दिया।
सालभर चली जांच, फिर पत्नी- प्रेमी पर अटकी शक की सुई
पुलिस ने गुमशुदगी और रिपोर्ट के बाद गांव के आसपास टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। गुमशुदा खरताराम किसान व मजदूर होने से विगत पांच साल से मजदूरी करने वाले ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाकर राजस्थान व गुजरात के सभी संभावित ठिकानों पर फील्ड टीम बनाकर पूछताछ व तलाश की गई।

दर्जनों बार पत्नी- प्रेमी से पूछताछ की
सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी के बाद तत्कालीन जांच अधिकारियों ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी से एक नहीं एक दर्जन बार पूछताछ की, लेकिन उनसे राज नहीं उगलवा पाई। वहीं परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने सही काम नहीं किया। खरताराम के पिता ने एक साल बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं होने पर परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना देकर मतदान का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने लिखित में 15 मई तक का खुलासा करने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी दिनेश पुरी पर निगरानी रखी। संदिग्ध दिनेश पुरी को पूछताछ के लिए थाने लेकर आए। इंटेरोगेशन टीम की ओर से मनोवैज्ञानिक विधियों को अपनाते हुए लगातार कई दिनों तक सख्ती से पूछताछ की गई। इस बार पूछताछ में दिनेश पुरी टूट गया। इसके बाद मृतक की पत्नी व दिनेशपुरी ने मर्डर करना कबूल किया।

यह था मामला
परिजनों के अनुसार 4 मई 2023 की रात को खरताराम ( 23) घर पर था। घर पर उसकी पत्नी और वो दोनों ही थे। खरताराम की शादी को करीब डेढ़ साल हो चुका था। 3 दिन पहले ही उसकी पत्नी पीहर से आई थी। 5 मई 2023 को पता चला कि खरताराम घर से गायब है। उसके कपड़े, पर्स और मोबाइल भी उसके पास नहीं हैं।
इस पर परिजनों ने घर व आसपास देखा तो खून के निशान मिले। सड़क तक कई जगह खून के धब्बे मिले। घर के बाहर डाले हुए कचरे में भी खून से सनी हुई रेत मिली है। इसके अलावा युवक की पेंट और टीशर्ट पर भी खून के निशान मिले। इसके बाद खरताराम के पिता ने 5 मई 2023 अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी।
12 मई 2023 को पुत्रवधु व अन्य पर शक जाहिर करते हुए बेटे के साथ मारपीट कर किडनैप करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामला दर्ज कर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की। लेकिन खरताराम की कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर खरताराम की सूचना देने पर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया।