[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के कोलिहान में खदान हादसे में एक अधिकारी की मौत:15 घंटे में बचाए गए 14 लोग, लिफ्ट की चेन टूटने से 1875 फीट नीचे फंसे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के कोलिहान में खदान हादसे में एक अधिकारी की मौत:15 घंटे में बचाए गए 14 लोग, लिफ्ट की चेन टूटने से 1875 फीट नीचे फंसे थे

एसडीआरएफ की कोलिहान खदान में बड़ी कार्रवाई : कोलिहान खदान में फंसे 14 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला, एक शव किया बरामद

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी : राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान (खेतड़ी) खदान में फंसे 15 अफसरों में से 14 को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है। उनके पार्थिव शरीर को खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन हॉस्पिटल में रखा गया है। हालांकि प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

बुधवार सुबह से चार राउंड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। बचाए गए अफसरों में से 7 घायलों को जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दरअसल, नीमकाथाना जिले की इस खदान में मंगलवार शाम हुए एक एक्सीडेंट में 15 अधिकारी-कर्मचारी फंस गए थे। खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी।

14 मई की शाम को खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन (KCC) चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय हादसा हो गया। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और KCC के बड़े अधिकारी थे।

घायलों को स्ट्रेचर से बांधकर लाए ऊपर

असली मुश्किल सामने थीं। फंसे हुए लोग घायल थे और उन्हें ऊपर लाना आसान काम नहीं था। ऐसे में टीम ने एक झूला बनाया ताकि उसमें उन्हें जीरो लेवल तक भेजा सके, लेकिन यह कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद एक स्ट्रेचर को सीधा करके अंदर डाला गया और उस पर घायलों को बांधकर उन्हें बाहर खींचा गया।

इस स्ट्रेचर पर घायलों को बांधकर उन्हें 76 मीटर ऊपर जीरो लेवल पर भेजा गया। पहले व्यक्ति को रात 11:30 बजे यहां तक लाया जा चुका था और आखिरी घायल को रात करीब एक बजे डॉक्टर्स के पास पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

उन्हें खाने के लिए बिस्किट दिए गए। इसके बाद एक पूली के जरिए उन्हें 360 मीटर और ऊपर खींचा गया। यहां से लोडर के जरिए चार राउंड में उन्हें खदान के मेन गेट पर भेजा गया।

इस तरह स्ट्रेचर को रस्सी से बांध कर लोगों को माइन के मेन गेट पर पहुंचाया।
इस तरह स्ट्रेचर को रस्सी से बांध कर लोगों को माइन के मेन गेट पर पहुंचाया।

इस पूरे ऑपरेशन में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, भीलवाड़ा की रेस्क्यू टीम की भी मदद ली गई।

भीलवाड़ा से आई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की रैपिड रेस्क्यू टीम, खेतड़ी माइंस की रैपिड रेस्पॉन्स टीम और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को सफल बनाया।
भीलवाड़ा से आई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की रैपिड रेस्क्यू टीम, खेतड़ी माइंस की रैपिड रेस्पॉन्स टीम और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को सफल बनाया।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की रैपिड रेस्क्यू टीम के अधिकारी वेदांत तिवारी ने बताया कि हमें खुद घायलों तक पहुंचना था। मदद के लिए नीचे जा रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को भी सुरक्षित स्पॉट पर पहुंचाने और ग्राउंड पर लेकर आने की जिम्मेदारी थी। इसके साथ ही जीरो लेवल से भी डार्क जोन माइनस 76 मीटर पर फंसे हुए लोगों को 2 फीट चौड़े होल से ऊपर खींचना था। तमाम अनिश्चितताओं के बावजूद हमारी टीम के साथ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की टीम ने भी रेस्क्यू प्लान को सफल बनाया है। ये हमारे लिए गर्व की बात है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसडीआरएफ अनिल पालीवाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:00 बजे स्टेट कंट्रोल रूम जयपुर से हिंदुस्तान कॉपर माइंस लिमिटेड खेतड़ी की खदान में करीब 1875 फीट की गहराई में 15 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को मिलने पर कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार आपदा राहत एवं बचाव के लिए जल महल पुलिस ग्रामीण लाइन में तैनात रेस्क्यू टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर रवि वर्मा मय टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

एडीजी पालीवाल ने बताया कि थाना खेतड़ी अंतर्गत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में कोलकाता से निरीक्षण के लिए एक टीम आई हुई थी। रात करीब 8:00 बजे निरीक्षण के दौरान लिफ्ट की केबल टूटने से लिफ्ट करीब 1500 फीट की गहराई में गिर गई। जिससे उसमें सवार 15 व्यक्ति फंस गए। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की रेस्क्यू टीम तथा स्थानीय प्रशासन फंसे हुए व्यक्तियों को बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी।

मौके पर जिला कलेक्टर शरद मेहरा तथा एसपी प्रवीण नायक मौजूद थे। मध्य रात करीब 3:00 बजे एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि वर्मा 12 जवानों तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डिप्टी कमांडेंट राकेश पाल सिंह के सुपरविजन में एसडीआरएफ तथा कॉपर लिमिटेड की रेस्क्यू टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

टीम कमांडर रवि वर्मा 9 जवानों तथा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की रेस्क्यू टीम को लेकर दूसरी लिफ्ट एवं रेस्क्यू रोप की सहायता से घायलों तक पहुंचे। सबसे पहले गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर ट्राली की सहायता से -72 मीटर के लेवल से जीरो मीटर लेवल तक लेकर आए। उसके बाद पुली एवं रेस्क्यू रोप से घायलों को इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर की मदद से प्लस 64 मीटर लेवल बेस तक बाहर निकाला गया।

फिर प्लस 64 मीटर बेस से खदान के वाहनों से 400 मीटर बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। सबसे पहले रेस्क्यू टीमों ने तीन गंभीर घायलों को बाहर निकाला। उसके बाद पांच व्यक्तियों को और अंत में सभी सात व्यक्तियों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। साथ ही मृतक चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र कुमार पांडे के शव को बाहर निकाला गया।

माइंस से जीवित रेस्क्यू किए गए अधिकारी

इस ऑपरेशन में रेस्क्यू टीम ने केसीसी इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता, कोलिहान खदान उप महाप्रबंधक एके शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत विनोद सिंह शेखावत, सहायक उप महाप्रबंधक मैकेनिक एके बेरा, मुख्य प्रबंधक खदान अर्णय भंडारी, सहायक उप महाप्रबंधक यशोराज मीणा, सहायक उप महाप्रबंधक विजिलेंस वनेन्दू भंडारी, फोटोग्राफर विकास पारीक, वरिष्ठ प्रबंधक रिसर्च निरंजन साहू, सुरक्षा अधिकारी करण सिंह, प्रबंधक प्रीतम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक खदान रमेश नारायण सिंह एवं कर्मचारी हरसी राम व भागीरथ को जीवित रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की है।

एसडीआरएफ के इस टीम ने पाई सफलता

टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर रवि वर्मा के साथ हैड कांस्टेबल इम्तियाज अली, कांस्टेबल हवा सिंह, धौल्याराम, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, राजेंद्र, गिरधारी लाल, सुरेंद्र, मनराज, कानाराम एवं सागरमल।

रेस्क्यू टीम की हुई सराहना

मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर शरद मेहरा, एसपी प्रवीण नायक, विधायक खेतड़ी धर्मपाल गुर्जर तथा स्थानीय नागरिकों ने एसडीआरएफ की टीम को धन्यवाद दिया तथा रेस्क्यू टीम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

इससे पहले प्रशासन ने खदान में फंसे अधिकारियों के लिए दवाइयां और फूड पैकेट भेजे थे। वहीं एंबुलेंस और डाॅक्टर्स की टीम को भी तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार इस खदान में 13 मई से निरीक्षण का काम चल रहा था। इसी क्रम में 14 मई की शाम को चीफ विजिलेंस समेत कई अधिकारी निरीक्षण करने माइंस में उतरे थे।

Latest and Breaking News on NDTV

घटना की सूचना मिलने पर खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एएनआई को बताया कि वे हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे लेकिन जैसे ही उन्हें खदान हादसे की जानकारी मिली वे मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जल्द ही फंसे हुए अधिकारियों को बाहर निकाल लिया जाएगा। एसपी प्रवीण नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात 12 बजे भेजा गया तीसरा रेस्क्यू दल अधिकारियों तक पहुंच गया है। फंसे हुए अधिकारियों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।

CM ने दिए प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

CM भजन लाल शर्मा ने हादसे की सूचना के बाद ही अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने X पर लिखा है- झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत, बचाव कार्य तेजी से संचालित करने, प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।

देखे रेस्क्यू की तस्वीरे :

Related Articles